पहले सिखाया प्रेमी को तमंचा चलाना, फिर कराई आठ साल छोटे आशिक से पति की हत्या
हत्या कराने के लिए महिला ने खुद प्रेमी को तमंचा चलाना सिखाया था और वारदात से पूर्व महिला ने पति को नींद की गोलियां भी खिला दी थी

दिल्ली NCR के नंदग्राम थाना पुलिस ने ई-ब्लाक में 17 दिन पहले हुई एक पिकअप चालक कपिल चौधरी (43) की हत्या का खुलासा अब किया है। जिसमे पत्नी ने ही मोबाइल रिपेयर की दुकान चलाने वाले एक 20 वर्षीय प्रेमी से पति कपिल की हत्या कराई है। इस पूरे जाल की वजह थी की उसको अपने प्रेमी के साथ रहना था जिसमें कपिल बाधक बन रहा था।
बता दें कि हत्या कराने के लिए महिला ने खुद प्रेमी को तमंचा चलाना सिखाया था और वारदात से पूर्व महिला ने पति को नींद की गोलियां भी खिला दी थी। ऐसे में पुलिस ने आरोपी पत्नी व उसके प्रेमी को अब गिरफ्तार कर लिया है। वही SP नंदग्राम आलोक दुबे द्वारा बताया गया कि तीन मार्च को ई-ब्लाक निवासी शिवानी ने इस बारे में पुलिस को सूचना दी थी कि उसके पति कपिल चौधरी ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने कि कोशिश कि है।
तभी पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल पहुंचाया, उपचार के दौरान दिल्ली के GTB अस्पताल उसकी मौत हो गई थी। ऐसे में शिवानी ने बताया था कि आर्थिक तंगी के कारण पति ने खुद को गोली मारी है और पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया तो उसकी रिपोर्ट ने मौत का राज खोल दिया था।
दरअसल, कपिल के सिर में बायीं ओर गोली लगी थी, जबकि वो अपने सारे काम दाएं हाथ से काम करता था। साथ ही SP का कहना है कि दाएं हाथ से काम करने वाला व्यक्ति का बाएं हाथ से गोली चलाना संभव नहीं है। ऐसे में शक होने पर तमंचे को फिंगर प्रिंट कि जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया गया था। वही दूसरी ओर, महिला के फोन की कॉल डिटेल खंगाली गई और कॉल डिटेल में एक नंबर पर कई बार कॉल मिली थी। महिला से पूछताछ की गई तो उसने सेवा नगर नंदग्राम निवासी अंकुश से संबंध होने और हत्या कराने की बात को खुद ही स्वीकार कर लिया।
रिपोर्ट्स से सामने आया कि 20 वर्षीय अंकुश नंदग्राम ई-ब्लाक में मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान चलाता है और फलावदा, मेरठ की रहने वाली महिला शिवानी भी उसी ब्लॉक में किराए पर रहती है और अंकुश की दुकान पर मोबाइल रिचार्ज कराने जाती रहती थी। इसी दौरान दोनों में बहुत ज्यादा गहरी दोस्ती हुई और फिर बीते नवंबर माह में संबंध भी बन गए। महिला ने आयु में आठ साल छोटे प्रेमी के साथ रहने की ठान भी ली थी और उन्होंने कपिल की हत्या करने की योजना बनाई।
ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण