
राजधानी दिल्ली से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। बता दे की मध्य जिला पुलिस ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम के बाहर आईपीएल के फर्जी टिकट बनाकर बेच रहे कुल पांच आरोपियों को दबोचा है। आरोपियों के कब्जे से 80 फर्जी टिकट भी बरामद हुए। यह गैंग पुरे देश में होने वाले आईपीएल मैच के फर्जी टिकट बनाकर ऊंचे रेट पर बेचता था।
मामले में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि एएटीएस को मैच के वक्त टिकट की कालाबाजारी की जानकारी मिली थी। एएटीएस में तैनात रविशंकर त्यागी नामक एसआई व अन्य पुलिसकर्मी मंगलवार को स्टेडियम के चारों तरफ सादी वर्दी में घूमने लगे। इस दौरान वहां मौजूद टीम ने टिकट बेचते हुए मुंबई निवासी विकास को पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी विकास की निशानदेही पर उसके साथी रोहित व तीन अन्य नाबालिगों को भी दबोच लिया गया। पकडे गए आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे मुंबई के रहने वाले हैं। पूर्व दो वर्ष से आईपीएल (IPL) के नकली टिकट बनाकर भारत के अलग- अलग शहरों में बेच देते थे। पुलिस ने इनके कब्जे से प्रिंटर भी बरामद किया है।
मैच में सट्टा लगाने वाले तीन गिरफ्तार
शाहदरा जिले की स्पेशल स्टाफ टीम ने आईपीएल मैच पर सट्टा लगाने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस पकड़े गए आरोपी शम्मी कुमार, कैशव शर्मा और धीरज धिंगरा से एक लैपटाप और पांच मोबाइल फोन बरामद किए हैं। आरोपी एक वेबसाइट के जरिए सट्टा लगवा रहे थे। पुलिस सट्टे से जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रही है।
ये भी पढ़े: आवारा कुत्तों ने 11 वर्षीय बच्चे को नोंच-नोंच कर मौत के घाट उतारा, जानिए पूरा मामला