राजधानी दिल्ली के सिविल लाइन्स इलाके से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां बीते कई वर्ष से पांच लड़के अपने ही पड़ोस में रहने वाले एक नाबालिग लड़के के साथ 5 साल से कुकर्म कर रहे थे। इस मामले की जानकारी जब पीड़ित की मां को मिली तो उसने पुलिस में इस मामले की शिकायत की।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, पीड़ित के पड़ोस में रहने वाले ही कुछ लड़के नाबिलग लड़के के साथ कई बार कुकर्म की वारदात को अंजाम दे चुके हैं। मामले की शिकायत मिलने पर पुलिस ने पीड़ित लड़के का मेडिकल कराया है और अब पीड़ित बच्चे की काउंसलिंग चल रही है और इसके साथ ही पुलिस ने मामले में पॉक्सो और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जांच में जुट गयी है।
डिवाइडर से टकराने के बाद गाड़ी पलटी हादसे में महिला की मौत और कुल पांच घायल
दिल्ली से सटे नोएडा सेक्टर 24 थाना क्षेत्र के अंतर्गत भूमिका जादौन नामक एक महिला की गाड़ी के डिवाइडर से टकराने के कारण मृत्यु हो गई। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक इस हादसे में कुल पांच अन्य लोग घायल हो गए हैं और उन सबको इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा गया है।
ये भी पढ़े: तांत्रिक ने डेढ़ साल के मासूम को दवाई पिलाई और फिर जमीन पर पटका, मौत