एक बीड़ी देने से इनकार करने पर 4 नाबालिगों ने की युवक की हत्या, गिरफ्तार
रिपोर्ट्स से सामने आया कि अरुण की हत्या के आरोप में पकड़े गए चारों नाबालिगों की उम्र अभी 15 से 17 साल के बीच ही बताई जा रही है।

हाल ही में खबर सामने आयी है जहां पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर इलाके में मंगलवार शाम को एक बीड़ी देने से इनकार करने पर युवक की सीधा चाकू घोंपकर हत्या कर कर दी गई। ऐसे में अब मृतक की पहचान अरुण जिसकी उम्र 18 साल बताई जा रही है के रूप में हुई है। साथ ही हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस द्वारा अब चार नाबालिग को अरुण की हत्या के मामले में पकड़ा है और पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।
बता दें कि छानबीन के दौरान ही पुलिस को पता चला है कि वारदात के समय चारों नाबालिग नशे की हालत में ही थे और इन लोगों द्वारा अरुण से बीड़ी मांगी तो उसके मना करने पर आरोपियों ने उस पर चाकू से सीधा हमला कर दिया। ऐसे में गंभीर हालत में उसे LBS अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान ही अरुण ने सीधा दम तोड़ दिया।
वही अब पुलिस आसपास लगे CCTV कैमरों की मदद से ही इस पूरे मामले की जांच कर रही है और अरुण की हत्या के आरोप में पकड़े गए चारों नाबालिगों की उम्र अभी 15 से 17 साल के बीच ही बताई जा रही है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर वारदात में इस्तेमाल हुए चाकू बरामद करने का प्रयास कर रही है।
रिपोर्ट्स से सामने आया कि मंगलवार शाम करीब 6.45 बजे ही अरुण अपने छोटे भाई करन के अलावा दोस्त मस्तराम और रितिक के साथ ही बाहर किसी काम से निकला था और इस बीच छोटी मस्जिद मुल्ला कालोनी के ही पास चार लड़कों द्वारा अरुण से पीने के लिए बीड़ी मांगी। उसके मना करने पर आरोपी आग बबूला हो गए और इन लोगों द्वारा अरुण को सीधा पकड़ा और चाकू से हमला कर दिया।
हालाँकि, बाद में आरोपी फरार हो गए और करन और उसके दोस्त अरुण को सीधा एलबीएस अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान ही अरुण द्वारा दम तोड़ दिया गया। पुलिस द्वारा हत्या का मामला दर्ज कर CCTV से पड़ताल की और छानबीन के बाद ही पुलिस ने चारों नाबालिगों को दबोच लिया और पुलिस उनसे पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़े: अब दिल्ली में मिलेगा सबको को खुद का आशियाना, DDA ने जारी की 5000 फ्लैट की स्कीम