ब्रेजा कार से आए चार बदमाश, मिनटों में उड़ा ले गए घर के बाहर खड़ी फार्च्यूनर
दिल्ली के प्रीत विहार इलाके से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है आपको बता दें कि चार बदमाश ब्रेजा कार से आये और....

दिल्ली के प्रीत विहार इलाके से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है आपको बता दें कि चार बदमाश ब्रेजा कार से आये और महज आधे घंटे में कारोबारी की फॉर्च्यूनर कार ले कर फरार हो गए. पीड़ित ने बताया कि इस वारदात के आधे घंटे बाद उन्होंने पुलिस को इस बारे में सुचना दी लेकिन पुलिस ने कोई तत्परता नहीं दिखाई।
जानकारी के मुताबिक सुभाष मलिक प्रीत विहार इ-ब्लॉक में रहते है उन्होंने बताया कि बुधवार की रात को उन्होंने अपनी फॉर्च्यूनर कार घर के बाहर खड़ी करी थी और जब सुबह के साढ़े पांच बजे उन्होंने देखा की उनकी कार गायब है तो उनके होश उड़ गए. जिसके बाद उन्होंने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी।
उन्होंने देखा कि ब्रेजा कार से चार बदमाश आये और रेकी करने के बाद उनकी कार के शीशा तोडा और कार को ले गए। जिसके बाद पीड़ित ने पीसीआर को कॉल कर इस वारदात के बारे में सुचना दी पीड़ित का कहना है कि पीसीआर में तैनात पुलिसकर्मियों ने उनसे कहाँ कि वह थाने में जाकर रिपोर्ट करवा दे।
कारोबारी ने यह भी कहाँ कि अगर पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेती तो बदमाश पकडे जा सकते थे आपको बता दें कि उन्होंने ने पुलिस वालों को समय पर सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी दे दी थी।
यह भी पढ़ें: Today Vegetable Prices 23 June: दिल्ली में फलों और सब्जियों के दाम, जानें आज के ताजा भाव