दिल्ली पुलिस में नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों की ठगी, मामला दर्ज
पुलिस ने इस मामले में छानबीन के बाद आरोपी सुनील कुमार त्यागी और एक अन्य सुनील त्यागी के खिलाफ लाखों की धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है।

राजधानी दिल्ली के सोनिया विहार इलाके से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। बता दे की आरोपियों ने दिल्ली पुलिस में हवलदार की नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी की है। आरोपियों ने 55 वर्ष के पीड़ित बलराम से उनके बेटे की दिल्ली पुलिस में नौकरी लगवाने के नाम पर अग्रिम के तौर पर कुल 3.50 लाख रुपये ले लिए। बलराम के शिकायत देने पर पुलिस ने इस मामले में छानबीन के बाद आरोपी सुनील कुमार त्यागी और एक अन्य सुनील त्यागी के खिलाफ लाखों की धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है।
बदमाशों ने पीड़ित का विश्वास जीतने के लिए पहले तो पीड़ित को मिलने के लिए दिल्ली के चांदनी महल थाने के स्टाफ क्वार्टर में बुलाया था और फिर इसके अलावा पुरानी दिल्ली पुलिस मुख्यालय के बाहर भी बदमाश पीड़ित बलराम को ले गए थे। पुलिस के अनुसार पीड़ित बलराम अपने परिवार के साथ सभापुर गांव में रहता था। मामले में पीड़ित ने बताया कि साल 2011 से 2015 के दौरान वह दिल्ली के कृष्णा गली मौजपुर में सुनील कुमार त्यागी नाम के शख्स के पास नौकरी करते थे।
और इस दौरान उनके बेटे ने दिल्ली पुलिस में हवलदार की नौकरी करने के लिए आवेदन किया था। फिर सुनील कुमार को इस बात का पता चला तो उन्होंने पीड़ित के बेटे जयदेव की नौकरी लगवाने की बात की और सुनील ने बताया कि उनका मित्र सुनील त्यागी दिल्ली पुलिस में है और वह कुछ रुपये लेकर उसकी नौकरी लगवा देगा। आरोपी सुनील के कहने पर पीड़ित शख्स उसके झांसे में आ गए।
और इसके बाद आरोपी बलराम को सुनील त्यागी से मिलवाने के लिए राजधानी दिल्ली के चांदनी महल थाने के स्टाफ क्वार्टर में ले गया और फिर वहां से आरोपी सुनील त्यागीपीड़ित बलराम को पुरानी दिल्ली दरियागंज स्थित अपने अन्य ऑफिस में ले आए। यहां आरोपियों ने पीड़ित से बातचीत करने के बाद सात लाख रुपये में दिल्ली पुलिस में हवलदार की नौकरी लगवाने की बात की।
ये भी पढ़े: एटीएम काटकर लाखों रुपये चुराने वाला बदमाश शाहरुख खान गिरफ्तार