
डेटिंग एप आज कल काफी चल रहा है. डेटिंग एप के माध्यम से अपराध और ठगी के मामले भी बेहद बढ़ते जा रहे हैं. ऐसी ही एक घटना उत्तरी पश्चिमी दिल्ली के मुखर्जी नगर से आया है. बता दें, जहां दिल्ली यूनिवर्सिटी के एक लड़के का संदिग्ध हालात में चौथी मंजिल से कूदने की घटना हुई है। इस हादसे में छात्र काफी घायल है. सड़क से जा रहे व्यक्ति ने पुलिस को इस बात की सुचना दी कि एक लड़का खून से लथपथ हालत में सड़क पर मिला है.
Gay Dating App पर मिले लड़के:
बता दे, जिले की डीसीपी उषा रंगनानी की मानें तो पुलिस को इस बात की खबर मिली की मुखर्जी नगर इलाके में सड़क पर एक छात्र खून से लथपथ पड़ा है. इस हादसा 21 दिसम्बर का है. पुलिस उसी वक्त वहां पर पहुंची और उस लड़के को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. पुलिस को जांच पड़ताल में इस बात का पता चला कि वह लड़का मुखर्जी नगर इलाके में पीजी में रहता है. उसकी दोस्ती गे-एप पर एक लड़के से हुई. दोनों के बीच काफी वक्त से चैटिंग भी होती थी.
एक दिन उस लड़के ने अपने दोस्त को मिलने के लिए अपने घर पर बुलाया, तो वहां पर पहले से ही तीन से चार लड़केथे, जो पार्टी कर रहे थे. उन सब ने उसके साथ बदसलूकी की जिसका लड़के ने विरोध किया. उसके बाद वह वापस नीचे आने लगा, पर उन लड़कों ने उसका रास्ता रोक लिया. और गुस्से में आकर वह चौथी मंजिल से नीचे कूद गया.
यह भी पढ़ें: पुरानी गाड़ी वालों की बल्ले-बल्ले, इस तरह फिर चला सकेंगे अपना वाहन