200 से ज्यादा लग्जरी कारें चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश, पिस्टल व कारतूस बरामद
आरोपियों के पास से देशी पिस्टल और कारतूस बरामद किए गए। आरोपी जाकिर हुसैन के खिलाफ बैंगलुरू, कर्नाटक और अन्य कई जगहों पर कुल 18 मामले दर्ज...

दक्षिण जिले में वाहन चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश। आपको बता दे की पकड़े गए आरोपी मुरादाबाद, यूपी में लग्जरी कारों के इंजन और चैसिस नंबर बदलते थे। इसके बाद केरल, बैंगलुरू और आंध्रप्रदेश में जाकर बेचते थे। पुलिस इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी पूर्व कुछ माह में 200 से अधिक लग्जरी कारें चुरा चुके हैं।
पुलिस ने पकडे गए आरोपी फरहद अली उर्फ शानू और दूसरे आरोपी जाकिर हुसैन की निशानदेही पर चोरी की कुल नौ लग्जरी कारें, देशी पिस्टल और साथ ही तीन कारतूस बरामद किए गए हैं। कई महीने जांच करने के बाद एएसआई (ASI) देशराज और मकसूद को जानकारी मिली थी कि बैंगलुरू और यूपी का वाहन चोरी करने वाला एक शातिर गिरोह दिल्ली-एनसीआर से लग्जरी और एसयूवी गाड़िया चुरा रहा है। उमेश यादव नामक इंस्पेक्टर को 22 जनवरी को जानकारी मिली थी कि दो वाहन चोर चोरी की गाड़ी में दिल्ली के साकेत इलाके में घूम रहे हैं। आरोपियों के पास हथियार भी होंगे।
इंस्पेक्टर उमेश यादव की टीम ने दिल्ली की एशियन मार्केट के पास पुलिस की घेराबंदी कर दो वाहन चोर 22 वर्ष के फरहद अली उर्फ शानू और कर्नाटक निवासी 39 वर्ष के जाकिर हुसैन को मौके से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से देशी पिस्टल और कारतूस बरामद किए गए। आरोपी जाकिर हुसैन के खिलाफ बैंगलुरू, कर्नाटक और अन्य कई जगहों पर कुल 18 मामले दर्ज हैं।
इस मामले में दक्षिण जिला डीसीपी चंदन चौधरी के अनुसार एएटीएस की टीम ने मुरादाबाद, मेरठ, बैंगलुरू और कर्नाटक आदि अन्य जगहों पर दबिश देकर चोरी की कुल नौ लग्जरी गाड़िया बरामद की है। पूछताछ के दौरान पता लगा कि आरोपी फरहद अली अपने साथी के साथ मिलकर लग्जरी गाड़िया चुराता था और फिर इसके बाद एक अन्य साथी के साथ मिलकर मुरादाबाद, यूपी में गाड़ियों का इंजन और चैसिस नंबर बदलते थे। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी से राजधानी दिल्ली से वाहन चोरी के कुल 10 मामले सुलझाने का दावा किया है।
ये भी पढ़े: लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गैंग का भंडाफोड़, इंजीनियर सहित तीन गिरफ्तार