Ghaziabad News: नौ साल के बच्चे को पिटबुल ने किया जख्मी, कमर-हाथ और पैर पर काटा

देश की राजधानी में आए-दिन कुत्ते के काटने के मामले बढ़ते जा रहे है, जिसको लेकर बहुत से नियम लागू किये जा चुके है। ऐसा ही एक मामला गाजियाबाद

देश की राजधानी में आए-दिन कुत्ते के काटने के मामले बढ़ते जा रहे है, जिसको लेकर बहुत से नियम लागू किये जा चुके है। ऐसा ही एक मामला गाजियाबाद के साहिबाबाद से आया है। जहाँ पर डीएलएफ के ए-ब्लॉक में शुक्रवार को दोपहर के वक्त घर के बाहर खेल रहे मासूम को पड़ोसी के पिटबुल नस्ल के कुत्ते ने काट लिया, जिससे वह काफी बुरी तरफ जख्मी हो गया।

आपको बता दें, मासूम लहूलुहान स्थिति में बड़ी मुश्किल से कुत्ते के चंगुल से निकला और रोता हुआ अपने घर में घुस गया। छात्र के पिता ने पड़ोसी से इस बात को लेकर विरोध जताया तो उनसे बुरा बरताव किया। जानकरी मिलते ही वहां पर पहुंची शालीमार गार्डन थाने की पुलिस ने घायल मासूम को उसी वक्त जिला अस्पताल पहुंचाया।

मामले में छात्र के पिता अजय गर्ग ने अपने पड़ोसी पर मुकदमा दर्ज करवा दिया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। डीएलएफ कॉलोनी में पतंजलि स्टोर के मालिक अजय गर्ग का नौ साल का बेटा निरीक्ष चौथी कक्षा का छात्र है।

शुक्रवार को डेढ़ बजे करीब वह बच्चे के साथ अपने घर के बाहर खेल रहा था। बताय जा रहा है कि पड़ोसी का कुत्ता पिटबुल भी खुला घूम रहा था। जैसे ही बच्चों ने उसके घर की और कदम बढ़ाया तो पिटबुल ने निरीक्ष को काट लिया।

इतना ही नहीं, पड़ोसी ने अपने कुत्ते पिटबुल को बिना किसी सुरक्षा मानकों के ऐसे ही बहार छोड़ रखा था। इस बात की जानकरी की सूचना पर पुलिस पहुंची। वहां पता चला कि कुत्ते के काटने पर हुए झगड़े में पड़ोसी और छात्र के परिजनों के बीच मारपीट हुई। इस बीच तीसरे पक्ष ने भी मामले में हस्तक्षेप किया।

यह भी पढ़ें: दिल्ली के इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन के पास दो गाड़ियों में टक्कर, 2 की मौत, 2 घायल

Exit mobile version