दिल्ली में कैब चालक की लापरवाही से सड़क पर गिरी लड़की, फरार हुआ ड्राइवर

देश की राजधानी के सिविल लाइंस इलाके में कैब ड्राइवर ने कार को बहुत भी अजीब तरीके से चलाया, जिससे गाड़ी का दरवाजा खुल गया। आरोप है कि

देश की राजधानी के सिविल लाइंस इलाके में कैब ड्राइवर ने कार को बहुत भी अजीब तरीके से चलाया, जिससे गाड़ी का दरवाजा खुल गया। आरोप है कि दरवाजा खुलने से कैब में बैठी लड़की सड़क पर जा गिरी और वह घायल हो गयी। कैब चालक वहां से फरार हो गया। युवती ने बताया कि वह उसका मोबाइल फोन और पर्स भी ले गया, जिसके अंदर 20 हजार रुपये और बाकि डाक्यूमेंट्स भी थे। युवती को वहां मौजूद लोगो ने पास के अस्पताल में युवती को भर्ती कराया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने चोरी और लापरवाही से गाड़ी चलाने के साथ-साथ अन्य धाराओं पर मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, 22 साल की युवती अपने घरवालों के साथ दिलशाद गार्डन में रहती है। बुधवार को वह अपने दोस्तों के साथ मजनू का टीला में जा रही थी। वहां से वापिस आने के बाद वह अपनी मौसी की बेटी के घर जा रही थी। जसके लिए उसने उसने कैब बुक की। कुछ दूर जाने के बाद उसने दिलशाद गार्डन स्थित घर जाने के लिए ऐप पर लोकेशन को बदला ।

साथ ही कैब चालक को इस बात जानकारी दे दी। आरोप है कि वह कैब चालक गुस्से में आ गया। जिसके बाद वह कैब को गलत तरीके से चलने लगा । करीब साढ़े चार बजे विधानसभा पोस्ट ऑफिस के नजदीक एक कट पर उसने गाड़ी को काफी रफ्तार से मोड़ा। जिससे कैब का दरवाजा खुल और पीड़िता कैब से बाहर जा गिरी। पुलिस अब आरोपी की तलाश कर रही है।


यह भी पढ़ें: दिल्ली के स्कूली छात्रों के बीच चाकूबाजी, पांच घायल, पुलिस ने दर्ज किया मामला

Exit mobile version