आप को बता दें सात साल संबंध रखने के बावजूद भी विवाह न करने पर रंजीत की प्रेमिका और उसके परिजनों ने रंजीत को अपने घर बुलाकर उसकी हत्या की और फिर उसका शव भी छुपाया था। रंजीत पर अपनी प्रेमिका का न्यूड वीडियो बनाने का भी बड़ा आरोप है। अब बिसरख कोतवाली पुलिस सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
पुलिस के मुताबिक ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख में रहने वाला रंजीत जून 2022 में अचानक से ही लापता हो गया था। उसके परिजनों ने उसकी गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी और पुलिस इसकी जांच भी कर रही थी। बता दें 10 दिन पहले ही ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक नर कंकाल भी बरामद हुआ है जिसकी पहचान करने का पूरा प्रयास पुलिस कर रही थी।
और अब इसी प्रयास में सफलता हासिल करते हुए पुलिस ने ये खुलासा किया है कि ये नर कंकाल रंजीत का ही था। बता दें रंजीत की हत्या ग्रेटर नोएडा वेस्ट में ही रहने वाली उसकी ही प्रेमिका व उसके परिजनों ने अपने घर बुलाकर की थी।
आरोपियों ने रंजीत के शव को ग्रेटर नोएडा वेस्ट में किसी एकांत स्थान में ले जाकर छुपा दिया था। पुलिस ने इस मामले में जब प्रेमिका और उसके सभी परिजनों को हिरासत में लेकर इसकी पूछताछ की तो इस पूरे मामले का खुलासा हुआ। इस संबंध में पुलिस ने सोमवार दोपहर प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी।
पुलिस की जानकारी के अनुसार युवक और युवती अलग-अलग जाति से ताल्लुक रखते हैं। वो युवक प्रेस आदि का काम करता था, जबकि युवती अपने परिवार के साथ ही ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रहती थी। पूर्व में ये दोनों एक साथ ही पढ़ते थे और उसी दौरान दोनों की दोस्ती हुई और दोनों के बिच करीबी बढ़ गई थी अब आगे की कार्यवाही जारी है।