अपराधदिल्लीसाउथ वेस्ट दिल्ली

युवती के दोस्त ने उसके ही घर में करवा दी 15 लाख की चोरी, आरोपी गिरफ्तार

बिंदापुर इलाके में एक घर में बेटी के मित्र ने ही 15 लाख की चोरी करवा दी। इस वारदात को अंजाम देने के लिए आरोपी ने पहले तो चुपचाप मकान के...

राजधानी दिल्ली के बिंदापुर इलाके में एक घर में बेटी के मित्र ने ही 15 लाख की चोरी करवा दी। इस वारदात को अंजाम देने के लिए आरोपी ने पहले तो चुपचाप मकान के दरवाजों और सभी अलमारियों की भी चाबी बनवा ली और फिर इसके बाद अपने मित्र को युवती के घर भेजकर कैश और साथ ही जेवरात चोरी करवा लिए। पुलिस ने इस मामले में शातिर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पकड़े गए बदमाश की पहचान निखिल के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी निखिल के पास से कुल 2.11 लाख कैश, लगभग 11 लाख रुपये के जेवरात, आईफोन-14 और अन्य सामान बरामद किया है। बता दे की आरोपी पहले से हत्या के एक मामले में शामिल रहा है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मकान में चोरी करने वाले बदमाश यूसुफ की तलाश कर रही है। दिल्ली के द्वारका जिला पुलिस उपायुक्त एम.हर्षवर्धन ने इस मामले में बताया कि दिल्ली के बिंदापुर इलाके में 28 जनवरी को एक घर में चोरी हो गई थी।

मकान मालकिन के शिकायत देने पर पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर छानबीन शुरू की। जांच के दौरान पता चला की वारदात को अंजाम देने के लिए बदमाशों ने घर का ताला तोड़कर नहीं, बल्कि मकान के ताला खोलकर इस वारदात को अंजाम दिया। और फिर इस आधार पर पुलिस को ये शक हुआ कि इस मामले में परिवार के किसी नजदीकी का हाथ हो सकता है।

पुलिस ने इस मामले की शिकायत करने वाली महिला की बेटी के मोबाइल की सीडीआर निकलवाई। उस सीडीआर में पुलिस को निखिल का नंबर मिला। निखिल लगातार शिकायतकर्ता की बेटी के संपर्क में था। पुलिस ने महिला की बेटी से पूछताछ की तो पुलिस को पता चला कि निखिल उसका खास मित्र है।

पुलिस ने शिकायतकर्ता की बेटी के मित्र निखिल की डिटेल खंगाली तो पता चला कि उसके खिलाफ पहले से हत्या का एक केस दर्ज है। पुलिस ने निखिल की लोकेशन का पता किया तो उसकी लोकेशन दिल्ली, विकास नगर, उत्तम नगर की मिली। इस आधार पर निखिल के मकान पर पुलिस द्वारा छापेमारी की गई। निखिल के मकान से 200 ग्राम सोने के जेवरात और सवा दो लाख कैश और अन्य कई सामान बरामद हुआ।पूछताछ के वक्त आरोपी निखिल ने मित्र के यहां चोरी करवाने की बात स्वीकार कर ली। आरोपी के दोस्त यूसुफ ने इस वारदात को अंजाम दिया। वारदात के वक्त निखिल खुद मकान के अंदर नहीं गया, वह मकान के बाहर ही खड़ा रहा।

Accherishtey

ये भी पढ़े: ऑटो चालक को लूट कर भागते बदमाशों को थाना मंदिर मार्ग की टीम ने दबोचा

Gagandeep Singh

गगनदीप सिंह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे है। जहां ये दिल्ली से जुड़ी सारी क्राइम की खबरें निडर होकर अपने लेख से लोगों तक पहुंचाते है

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button