कार में बैठे युवक-युवती को टोकना हवलदार को पड़ा भारी, पीटकर मारा चाकू
जैमिनी पार्क एक्सटेंशन निवासी सुनील कुमार नामक हवलदार दिल्ली पुलिस में तैनात हैं। इनकी तैनाती दिल्ली के पालम थाने में है।

राजधानी दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में गाड़ी में बैठे युवक-युवती को टोकना एक दिल्ली पुलिस के हवलदार को भारी पड़ गया। अपराधी ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर पहले तो एक हवलदार को लाठी डंडो से पीटा और फिर चाकू गोदकर उनको घायल कर दिया। बीच-बचाव में आए एक शख्स को भी हमलावरों ने पीट दिया।
जैमिनी पार्क एक्सटेंशन निवासी सुनील कुमार नामक हवलदार दिल्ली पुलिस में तैनात हैं। इनकी तैनाती दिल्ली के पालम थाने में है। पुलिस को दी शिकायत में हवलदार सुनील ने बताया कि 30 जनवरी की शाम के वक्त एक सफेद रंग की गाड़ी गली में आकर खड़ी हुई। बहुत देर तक गाड़ी में कोई हरकत नहीं होने पर हवलदार सुनील को शक हुआ। उन्होंने इस बात की सुचना कॉलोनी के आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों को दी और फिर प्रधान जितेंद्र और उपप्रधान अजय वहां पहुंचे।
तीनों ने गाड़ी के अंदर बैठे शख्स को कार का दरवाजा खोलने को कहा। गाड़ी में एक शख्स और युवती बैठे हुए थे। दोनों ने गाड़ी का दरवाजा नहीं खोला। इतने में शख्स गाड़ी को अचानक स्टार्ट कर बैक करते हुए वहां से मौके से फरार हो गया। वहां मौजूद तीनों शख्स गाड़ी की चपेट में आने से बाल बाल बच गए। कुछ ही देर बाद स्कूटी और बाइक से कुछ शख्स वहां पहुंचे। एक शख्स ने इनसे पूछा कि किसने उसकी गाड़ी पर ईंट मारी थी और फिर इन लोगों ने कहा कि उन्होंने ईंट नहीं मारी है। हवलदार सुनील ने कहा कि वह दिल्ली पुलिस में हैं और उन्हें काफी समझाने की कोशिश की। लेकिन वहां मौजूद आरोपियों ने हवलदार सुनील को डंडों से पीट दिया।
ये भी पढ़े: द्वारका से बंबीहा गैंग के दो गैंगस्टर गिरफ्तार, बड़ी वारदात को देने वाले थे अंजाम