अपराधदिल्ली

PCR वैन के अंदर हेड कांस्टेबल ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, जांच शुरू

देश की राजधानी दिल्ली से हैरान कर देना वाला मामला सामने आया है। बता दें, आज शनिवार तड़के दिल्ली पुलिस के एक हेड कांस्टेबल ने खुद

देश की राजधानी दिल्ली से हैरान कर देना वाला मामला सामने आया है। बता दें, आज शनिवार तड़के दिल्ली पुलिस के एक हेड कांस्टेबल ने खुद को गोली मार आत्महत्या कर ली. घटना सिविल लाइंस में एक पीसीआर वैन के अंदर की है. इस बारे में सुचना देते हुए North DCP सागर सिंह कलसी ने कहा कि आज सुबह 6 बजकर 25 मिनट पर पुलिस को खबर मिली कि सिविल लाइंस थाने के हेड कांस्टेबल इमरान मोहम्मद ने अपनी सरकारी बंदूक से यह कदम उठाया।

साथ ही DCP ने बताया कि इमरान को उसी वक्त बाड़ा हिंदू राव अस्पताल ले जाया गया, जहां पहुंचते ही डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. कलसी के मुताबिक इमरान ने खुद को उस वक्त गोली मारी जब पीसीआर चालक और उसके साथी कांस्टेबल अतुल भाटी शौचालय के लिए गए थे. यह घटना चंदगी राम अखाड़ा के पास की है. घटना स्थल पर क्राइम टीम को जांच के लिए बुलाया गया है.

इससे पहले हो चुकी 2 सुसाइड:

बता दे, के लिए बता दें कि दिल्ली पुलिस के दो और हेड कॉन्स्टेबल ने भी इसी साल ही आत्महत्या की थी. पहले हेड कॉन्स्टेबल देवेंद्र कुमार, जिन्होंने 25 और 26 जनवरी की रात खुद को बैरक नंबर में तीन के अंदर गोली को मार कर आत्महत्या की थी. वहीं जांच में पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला था.

Accherishtey
यह भी पढ़ें: दिल्ली के इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन के पास दो गाड़ियों में टक्कर, 2 की मौत, 2 घायल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button