दिल्ली के नारायणा में बस और एसयूवी की जबरदस्त टक्कर, बस सवार घायल
दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की बस में सवार कुल तीन लोग घायल हो गए, जबकि मारुति ब्रेजा कार में सवार दो लोग सुरक्षित हैं।

राजधानी दिल्ली के नारायणा इलाके में गुरुवार को एसयूवी गाड़ी को बचाने की कोशिश के बाद एक लो-फ्लोर बस नारायणा के मेट्रो क्रॉसिंग में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस मामले में पुलिस ने कहा कि दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की बस में सवार कुल तीन लोग घायल हो गए, जबकि मारुति ब्रेजा कार में सवार दो लोग सुरक्षित हैं।
मामले में डीसीपी (पश्चिम) घनश्याम बंसल ने कहा कि पुलिस को नारायणा थाने में दुर्घटना की जानकारी मिली थी और इस मामले में आगे की पूछताछ की जा रही है। घनश्याम बंसल ने आगे कहा कि बस चालक रोहिताश ने टक्कर के प्रभाव से एसयूवी कार को बचाने की कोशिश की
और साथ ही इस प्रक्रिया में बस चालक ने बस को मेट्रो क्रॉसिंग में दौड़ा दिया। इस हादसे में “तीन लोग- ड्राइवर, कंडक्टर और एक मार्शल- बस में मौजूद थे और तीनों घायल हो गए। पुलिस अधिकारी ने कहा कि ब्रेजा कार में मौजूद दोनों लोग सुरक्षित हैं।
ये भी पढ़े: दिल्ली में बदमाशों ने दिनदहाड़े की ताबड़तोड़ फायरिंग, आरोपी मौके से फरार