पंजाबी बाग में रंगदारी नहीं देने पर जूलरी शोरूम पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, जांच जारी
फायरिंग में कोई भी हताहत नहीं हुआ है। पुलिस ने जूलरी शोरूम संचालक की शिकायत मिलने पर मामला दर्ज कर लिया है।

राजधानी दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में मंगलवार दोपहर के वक्त बाइक सवार बदमाश पंजाबी बाग स्थित एक जूलरी शोरूम पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर फरार हो गया। बदमाश ने जूलरी शोरूम के शीशे पर कुल पांच गोलियां चलाईं। फायरिंग में कोई भी हताहत नहीं हुआ है। पुलिस ने जूलरी शोरूम संचालक की शिकायत मिलने पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले में आशंका जाता रही है कि जूलरी शोरूम के मालिक से रंगदारी वसूलने व उसे डराने के इरादे से बदमाशों द्वारा गोलीबारी की गई है।
पीड़ित गहना कारोबारी अपने परिवार के साथ दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में रहते हैं। पीड़ित का पंजाबी बाग इलाके में जूलरी का शोरूम है। पुलिस को दिए बयान में पीड़ित शख्स ने बताया कि छह जनवरी को दीपक नामक बदमाश ने कॉल कर उनसे कुल 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी और साथ ही धमकी दी थी कि अगर पैसे नहीं दिए गए तो वह उनके बेटे को जान से मार देगा। पीड़ित शख्स ने बदमाश की धमकी को नजरअंदाज कर दिया और साथ ही पुलिस से भी इसकी शिकायत नहीं की।
आठ फरवरी को बदमाश ने एक बार फिर कॉल कर रुपये की मांग की। कॉल करने वाले ने उन्हें दो दिन का वक्त देते हुए पीड़ित को पैसे का इंतजाम करने के लिए कहा। साथ ही पीड़ित को कहा कि पैसे नहीं मिलने पर उसके जूलरी शोरूम पर गोलीबारी होगी। मंगलवार दिन में लगभग 1.30 बजे एक बाइक सवार बदमाश पंजाबी बाग स्थित जूलरी शोरूम के पास आया और फिर पिस्टल निकालकर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। उसके बाद बदमाश धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया।
ये भी पढ़े: 15 मिनट तक पानी से भरे वाशिंग मशीन में पड़ा रहा डेढ़ साल का बच्चा, फिर ऐसे बची जान