ताहिरपुर में ईसाई प्रार्थना भवन में हिंदू संगठन ने की तोड़फोड़ और नारेबाजी

बताया जा रहा है की हंगामा हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं पर प्रार्थना भवन में जमकर नारेबाजी और तोड़फोड़ का आरोप लगाया गया है

हाल ही में खबर सामने आयी है जहां दिल्ली के ताहिरपुर में स्थित एक ईसाई प्रार्थना भवन में बहुत जमकर हंगामा हुआ है और बताया जा रहा है की हंगामा हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं पर प्रार्थना भवन में जमकर नारेबाजी और तोड़फोड़ का आरोप लगाया गया है जिसके बाद पुलिस द्वारा केस दर्ज कर आरोपियों की पहचान शुरू कर दी है।

बता दें की घटना रविवार सुबह की बताई जा रही है जहां आरोप है कि ताहिरपुर में सियोन प्रार्थना भवन में ही एकदम से हिंदू संगठनों से जुड़े कुछ लोग भवन में घुसे और इसके बाद भवन में उन्होंने जमकर नारेबाजी और तोड़फोड़ की और इतना ही नहीं जब शिकायतकर्ता मामला दर्ज कराने के लिए थाने भी पहुंचे थे तो भीड़ ने वहां भी जमकर नारेबाजी की थी।

लेकिन दूसरी तरह हिंदू संगठनों का आरोप ये है कि ये लोग प्रार्थना की आड़ में हिंदू धर्म के खिलाफ गलत शब्दों का इस्तेमाल किया जा रहा था। ऐसे में अब पुलिस द्वारा दोनों पक्षो की शिकायत पर अब FIR दर्ज कर ली गयी है और इस हंगामे के दौरान एक शख्स को भी मामूली चोट आई है। साथ ही अभी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हंगामे में शामिल एक शख्स को गिरफ्तार भी कर लिया है और इलाके में एहतियात के तौर पर सुरक्षा बल भी वहां तैनात कर दी गयी है।

Accherishtey

ये भी पढ़े: अब दिल्ली में मिलेगा सबको को खुद का आशियाना, DDA ने जारी की 5000 फ्लैट की स्कीम

Exit mobile version