
राजधानी दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके से एक खौफनाक मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने गुस्से में आकर वीरेंद्र उर्फ वीरू की गुरुवार सुबह के वक्त सुआ घोंपकर बेरहमी से हत्या कर दी। बता दे की आरोपी युवक सोनू को संदेह था कि वीरेंद्र का उसकी पत्नी संग अवैध संबंध हैं। मामले में गोविंदपुरी थाना पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी सोनू को मौके से गिरफ्तार कर लिया।
मामले में दक्षिण-पूर्व जिला पुलिस अधिकारियों के मुताबिक 35 साल का वीरेंद्र अपनी पत्नी, तीन बच्चों व बुजुर्ग मां के साथ दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में रहता था। वीरेंद्र एक निजी स्कूल में बस चालक था। गुरुवार सुबह के वक्त वह ड्यूटी पर जा रहा था। इसी दौरान आरोपी सोनू ने सुए से वीरेंद्र पर तीन वार कर दिए। पुलिस घायल व्यक्ति को लेकर मजीदिया हॉस्पिटल में गई, जहां डॉक्टरों ने वीरेंद्र को मृत घोषित कर दिया।
दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार
बता दे की नोएडा की कोतवाली फेज-2 पुलिस ने किशोरी संग दुष्कर्म करने के आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान बरेली निवासी सतवीर के रूप में हुई है। आरोपी ने अपने ही पड़ोस में रहने वाली किशोरी संग दुष्कर्म किया था।
ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण