
दिल्ली के नंद नगरी इलाके में एक युवक ने अपनी पत्नी का गला घोंटकर उसको मौत के घाट उतरा, पत्नी की हत्या कर युवक रात भर डेड बॉडी के पास बैठा रहा और सुबह खुद कॉल करके मामले की पूरी जानकारी पुलिस को दी। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने डेड बॉडी को अपने कब्ज़े में लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
सूत्रों के अनुसार, मृतक की पहचान आसमा खातून के रूप में हुई है और आरोपी पति की पहचान मुश्ताक खान के रूप में हुई है। आरोपी ने बताया कि उसको अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था, जिसके चलते उसने अपनी पत्नी कि हत्या कर दी।
पुलिस के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद की निवासी आसमा खातून अपने घरवालों के साथ सुंदर नगरी में किराये के मकान में रहती थी, 11 महीने पहले ही आसमा और मुश्ताक की शादी हुई थी। शादी के फ़ौरन बाद ही मियाँ-बीवी में झगड़े शुरू हो गए थे, आरोपी अपनी पत्नी के कैरेक्टर पर शक करता था।
जानकारी के मुताबिक, शनिवार रात को जब आरोपी मुश्ताक काम से घर आया तो उसने देखा की उसकी पत्नी किसी से फोन पर बात कर रही थी, इस बात को लेकर दोनों में झगड़ा शुरू हो गया, झगड़े के दौरान रात 12:30 बजे आरोपी ने अपनी पत्नी का गाला घोंटकर उसकी मृत्यु कर दी।
खबर के मुताबिक, हत्या के बाद मुश्ताक रातभर अपनी पत्नी के शव के पास बैठा रहा और सुबह 6:30 बजे के करीब उसने मामले की पूरी जानकारी खुद पुलिस को कॉल करके दी, पुलिस ने डेड बॉडी को अपने कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मामले की जांच में पुलिस को पता चला कि मृतक आसमा खातून नाबालिग थी, पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है।
ये भी पढ़े: Aaj Ka Hindu Panchang: जानें जन्माष्टमी व्रत की महिमा