पति, पत्नी और वो… प्रेम त्रिकोण में किसने की किसकी हत्या, जानें पूरा मामला
गाज़ियाबाद के मोदीनगर इलाके स्थित OYO होटल में एक युवक ने अपनी विवाहिता प्रेमिका की हत्या कर दी। उसके बाद उसने खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

गाज़ियाबाद के मोदीनगर में रविवार दोपहर दिल दहला देने वाली एक वारदात हुई। यहाँ प्रेम में धोखा खाने के बाद, बौखलाए एक प्रेमी ने अपनी विवाहिता प्रेमिका के साथ OYO होटल में आया और गला दबाकर पहले उसकी हत्या कर दी। फिर उसी दुपट्टे से खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रेमिका की हत्या करने के बाद उसने प्रेमिका के भाई और पति को वीडियो कॉल कर उसकी लाश दिखाई और हत्या का कारण भी बताया। महिला की शिनाख्त 22 वर्षीय मधु और उसके प्रेमी की शिनाख्त 22 वर्षीय हिमांशु के रूप में हुई।
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, मधु की शादी दो महीने पहले ही मोदीनगर के मंगल विहार कॉलोनी निवासी मोहित से हुई थी। यह मधु की दूसरी शादी थी। उसकी पहली शादी दो वर्ष पूर्व मेरठ के खरखौदा थाना क्षेत्र के बिजौली गांव निवासी रिंकू से हुई थी।
करीब डेढ़ वर्ष से मधु का प्रेम-प्रसंग बिजौली गांव के ही आईटीआई छात्र हिमांशु के साथ भी चल रहा था। मधु के भाई को किये गए कॉल के अनुसार हिमांशु ने मधु की दूसरी शादी होने से पहले उससे शादी की बात कही थी, लेकिन बात नहीं बनी।
रविवार दोपहर को क्या हुआ ?
OYO होटल के मैनेजर के अनुसार वे दोनों, मधु और हिमांशु सुबह 10:30 बजे होटल में आये थे। आने कारण उन्होंने यह बताया कि वे दोनों शादी करने वाले है और इसी सिलसिले में बात करनी है। यहाँ पहुंचकर उसने दुपट्टे से गला दबाकर मधु की हत्या कर दी। हत्या करने बाद उसने दो लोगों को फ़ोन किया, जिसके आधार पर पुलिस घटनास्थल तक पहुंची। लेकिन तबतक हिमांशु भी उसी दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर चूका था।
मधु की हत्या करने के बाद हिमांशु ने 12 बजे उसके भाई को पहला वीडियो कॉल किया और हत्या का कारण बताया। पुलिस को दिए बयान के अनुसार हिमांशु ने मृतिका के भाई को पहले अपशब्द कहा और फिर कहा कि मधु मेरी थी, मैंने तुमसे उसे मांगा था, तुमने उससे मेरी शादी नहीं की, इसलिए मैंने उसकी हत्या कर दी। इसके बाद उसने मधु की लाश दिखाई। मधु के भाई को वीडियो कॉल पर स्पष्ट नहीं दिख रहा था इसलिए उसने मधु को फ़ोन किया। जब उसने फ़ोन नहीं लिया तो उसके पति मोहित को फ़ोन किया।
मोहित ने बताया कि उसे भी हिमांशु ने वीडियो कॉल किया था। उसने कहा कि मधु ने उसे धोखा दिया है और वह मुझे भी धोखा देती। इसलिए इसका मर जाना ही ठीक था। उसने यह भी कहा कि अब उसकी भी जीने की कोई इच्छा नहीं इसलिए वह दुनियां को अलविदा कहने जा रहा है। मोहित ने पुलिस को यह भी बताया कि मधु को हिमांशु का अक्सर कॉल आता था। पूछने पर मधु ने बताया था कि वह उसके बुआ का लड़का है, इस कारण कभी उसने शक नहीं किया।
मधु के परिजनों के द्वारा मिली सुचना के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की। सर्विलांस टीम ने मधु और हिमांशु के फ़ोन का लोकेशन निकाला। लोकेशन के आधार पर शाम 6 बजे कदराबाद प्रभारी विवेक कुमार सहित करीब दर्जन भर पुलिस मोदीनगर के कदराबाद स्थित उस होटल पहुंची, जहां घटना को अंजाम दिया गया था। जिसके बाद फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित किये और आगे की जाँच जारी है।
इस प्रेम-संबंध के बारे में हिमांशु के परिजनों को कोई जानकारी नहीं थी। पूछने पर उसकी माँ जयमाला ने बताया कि पिछले एक महीने से हिमांशु परेशान रहता था। पूछने पर वह अक्सर कहता था कि अब उसे जीने की इच्छा नहीं है।
ये भी पढ़े: 1 जून को Asur की वापसी, यह होगी Asur 2 की कहानी