
आज कल हर कोई विदेश जाना चाहता है, और इसी कारन कुछ लोग अपनी जान तक गवाह बैठे है। हाल ही में, कनाडा की नदी के रास्ते अमेरिका में अवैध रूप से जाने का प्रयास करते हुए एक परिवार के सदस्यों समेत 8 लोगों की डूबने से मौत हो गई है. कनाडा पुलिस ने सभी लोगो के शव को बरामद कर लिया हैं. ये सभी लोग सेंट लॉरेंद नदी में नाव माध्यम से कनाडा से अमेरिका में जाने का प्रयास कर रहे थे. मरने वाले में दो भी बच्चे शामिल हैं.
कनाडा पुलिस ने बताया की पहले छह शव पाए गए, और उन दो शव में से एक महिला का शव है जिसके भारतीय नागरिक होने की उम्मीद जताई जा रही है. शवों को गुरुवार को कनाडा-अमेरिका की सीमा पर स्थित सेंट लॉरेंस नदी से बरामद हुए.
बुधवार रात को हुई मौत:
पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक, पहला शव स्थानीय समयानुसार शाम करीब 5 बजे के अमेरिका-कनाडा सीमा के बीच एक मोहॉक क्षेत्र के दलदल में मिला. पुलिस ने वीरवार को 6 शव बरामद किए. पुलिस का कहना है कि यह दुःख भरी घटना बुधवार रात को हुई थी. इतना ही नहीं पुलिस ने हेलीकॉप्टर से जांच करना भी शुरू किया तो दो और शव पानी में नजर आए.
रोमानियाई और भारतीय परिवार:
पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस मामले की सुचना देते हुए बताया कि जिन दो मासूम की मौत हुई है उनमें एक तीन साल से भी कम उम्र का था. बच्चे के पास से कनाडा का पासपोर्ट भी बरामद हुआ. दूसरा बच्चा भी कनाडाई का रहने वाले था। पुलिस के अनुसार, ये सभी शव दो अलग घर के हैं. इनमें एक रोमानियन मूल का है और दूसरा परिवार भारतीय बताया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली के इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन के पास दो गाड़ियों में टक्कर, 2 की मौत, 2 घायल