अपराधदिल्ली

दिनदहाड़े बदमाशों ने सीधा तान दी पिस्टल, कांच की बोतल से भी किया वार

उसके बाद उनसे गाली गलौच करते हुए कमर पर पिस्टल लगा दी और फिर सिर पर कांच की बोतल से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।

पुरानी दिल्ली के रहने वाले सामाजिक कार्यकर्ता प्रह्लाद आसीलवाल पर इसी 16 सितंबर को बदमाशों द्वारा दिनदहाड़े घेर कर जानलेवा हमला किया गया गया। जिसमें वे गम्भीर रूप से घायल भी हुए हैं। वही सामने आया कि प्रह्लाद आसीलवाल, चौक शाह मुबारक बाजार सीताराम दिल्ली के निवासी हैं और पिछले 5 सालों से वह अपने क्षेत्र के सामाजिक कार्यों में भागीदारी देते हुए आये हैं।

बता दें कि बीती 16 सितंबर को जब वे अपने कार्य निबटाकर जा ही रहे थे तभी रास्ते में घेरकर जान से उसको मारने का प्रयास करते हुए हमला करने और गाली गलौच करने पर 16 सितंबर लगभग 4 बजे बाइक पर सवार होकर अपने घर लौटते समय माता सुंदरी कॉलेज के पास ही एक स्विफ्ट कार में सवार होकर आए पांच लोगों द्वारा रोककर घेर लिया।

उसके बाद उनसे गाली गलौच करते हुए कमर पर पिस्टल लगा दी और फिर सिर पर कांच की बोतल से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। ऐसे में बेहोशी की हालत में वहां से बदमाश फरार गये। फिर इन्होंने अपने परिचित केशव बंसवाल को सीधा फोन पर जानकारी दी कि कुछ लोगों द्वारा मुझे पर हथियारों से हमला कर दिया है।

हालाँकि, केशव बंसवाल मौके पर वहां पहुंचकर घायल को अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद शिकायतकर्ता द्वारा हमलावरों में से कुछ लोगों को पहचानते हुए उनके खिलाफ भी नामजद रिपोर्ट दर्ज करने का आग्रह करते हुए हमलावरों के ही द्वारा उस पर जान से मारने की नियत से हमला करने की भी शिकायत करते हुए हमलावरों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने का भी आग्रह किया हुआ है।

Accherishtey

ये भी पढ़े: अब दिल्ली में मिलेगा सबको को खुद का आशियाना, DDA ने जारी की 5000 फ्लैट की स्कीम

Abhishikt Masih

अभिषिक्त मसीह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे है। इन्होने अपने लेख से सच्ची घटनाओं को लिखकर लोगों को जागरूक किया है।

Related Articles

Back to top button