JNU में मनचलों ने छात्राओं को खींचकर कार में बैठाने का किया प्रयास, पुलिस ने दर्ज की फिर

जेएनयू परिसर में कल देर रात एक कार से दो छात्राओं का अपहरण करने की कोशिश का मामला सामने आया है। इस मामले में पीड़ित छात्राओं

जेएनयू परिसर में कल देर रात एक कार से दो छात्राओं का अपहरण करने की कोशिश का मामला सामने आया है। इस मामले में पीड़ित छात्राओं ने इस मामले को लेकर पुलिस को शिकायत दी है। शिकायत JNU के कुलपति तथा सिक्योरिटी इंचार्ज से भी की गई है। जेएनयू छात्र के साथ और एबीवीपी की और से जेएनयू प्रशासन को पूरा मामला बताया। इसमें परिसर में बचाव में लापरवाही बरतने का इलज़ाम लगाया है।

पुलिस ने दर्ज किए दो केस

इस मामले में पुलिस को दो शिकायतें प्राप्त हुई हैं। एक शिकायत शारीरिक शोषण तथा दूसरी छेड़छाड़ और अपहरण का प्रयास किया है। दोनों की शिकायतों पर केस को दर्ज किया गया है। दोनों ही मामलों में आरोपी एक ही कार पर थे और उसको पहचान लिया। आगे की जांच जारी है।

स्विफ्ट डिजायर से आए थे लड़के

रिपोर्ट के अनुसार, रात लगभग एक बजे परिसर में एक सड़क पर दो युवतियां टहल रहीं थीं। इसके चलते हरियाणा नंबर की सफेद कार में आए तीन युवको ने दोनों छात्राओं को खींचकर कार में बैठाने की कोशिश की। हालांकि आरोपित उनका अपहरण करने में सफल नहीं हुआ। एबीवीपी का आरोप है कि परिसर में बचाव में लापरवाही बरती जा रही है।

जानकारी के अनुसार, इस मामले में कार्रवाई की मांग की गयी। छात्र संघ की तरफ से कहा गया है कि दिल्ली पुलिस ने 12 बजे तक आरोपियों को अगर गिरफ्तार नहीं किया तो छात्र संघ आंदोलन करेगा।


यह भी पढ़ें: दिल्ली के इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन के पास दो गाड़ियों में टक्कर, 2 की मौत, 2 घायल

Exit mobile version