अपराधनार्थ वेस्ट दिल्ली

केशवपुरम में DTC बस ने 50 मीटर दो स्कूटी पर सवार तीन युवकों को रौंदा, 2 की मौत

लोग अपने-अपने मोबाइल निकालकर वहां पर उनकी वीडियो बनाते दिखे। करीब 15 से 20 मिनट तक भी तीनों सड़क पर तड़पते रहे

हाल ही में खबर सामने आयी है जहां उत्तर-पश्चिम दिल्ली के केशवपुरम में बुधवार दोपहर को ही एक DTC बस द्वारा दो स्कूटी पर सवार तीन युवकों को रौंद दिया। वही इस हादसे में किशन कुमार जिसकी उम्र 43 साल है और हितेश कुमार जिसकी उम्र 26 बताई जा रही है उनकी मौत हो गई, जबकि परवेज (28) को नजदीकी दीपचंद बंधु अस्पताल में अभी भर्ती कराया गया है।

बता दें कि प्रत्यक्षदर्शियों का इस बारे में कहना है कि हादसे के बाद भी चालक द्वारा बस के ब्रेक नहीं लगाए। फिलहाल अभी बस को कब्जे में लेकर करावल नगर निवासी चालक अमित कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस द्वारा बस को मैकेनिकल जांच के लिए वर्कशॉप भेजा गया है। वही इस हादसे की वजहों की पड़ताल की जा रही है।

पुलिस के चलते, किशन परिवार के साथ शालीमार बाग इलाके में ही रहता था और परिवार में उसकी पत्नी तारावती के अलावा तीन बेटे भी हैं। साथ ही वह शालीमार बाग स्थित एक निजी कंपनी में ही एक कार चालक था। बुधवार को वह अपनी स्कूटी लेकर किसी काम से ही केशवपुरम की ओर जा रहा था तो इस बीच ये पूरा हादसा हो गया। वहीं, रोहिणी निवासी हितेश फार्मा कंपनी में ही क्षेत्रीय प्रबंधक था और परवेज भी हितेश के साथ इसी कंपनी में नौकरी करता था। लेकिन बुधवार को दोनों एक ही स्कूटी पर सवार होकर केशवपुरम आए थे और परवेज स्कूटी चला रहा था।

ऐसे में किशन और परवेज की स्कूटी केशवपुरम मेट्रो स्टेशन के पास ही अभी पहुंची। तो आगे किशन जा रहा था और पीछे परवेज और नीले रंग की DTC की रूट संख्या-913, करावल नगर से कमरुद्दीन नगर ही आ रही थी। ऐसे में अचानक किशन द्वारा ब्रेक लगाए और परवेज को भी ब्रेक लगाने पड़े। जिससे बस ने दोनों स्कूटी सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। वही दोनों स्कूटी बस के अगले हिस्से में फंस गईं और आरोपी करीब 50 मीटर तक दोनों को घसीटते ले गया। बाद में PCR और एंबुलेंस की मदद से उन घायलों को दीपचंद बंधु अस्पताल पहुंचाया गया, जहां किशन और हितेश को को सीधा मृत घोषित कर दिया गया। साथ ही केशवपुरम थाना पुलिस द्वारा इस संबंध में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की गयी है।

तड़पते रहे घायल, तमाशबीन वीडियो बनाते रहे

हालाँकि, जब हादसा हुआ तो मौके पर भी लोगों की भीड़ वहां जुट गई और घायल युवक सड़क पर ही तड़पते रहे, लेकिन किसी भी राहगीर द्वारा उन्हें अस्पताल नहीं पहुंचाने की जहमत नहीं उठाई। साथ ही लोग अपने-अपने मोबाइल निकालकर वहां पर उनकी वीडियो बनाते दिखे। करीब 15 से 20 मिनट तक भी तीनों सड़क पर तड़पते रहे और काफी देर बाद ही पहले एक एंबुलेंस आई और बाद में PCR भी पहुंच गई। साथ ही इनकी मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।

Accherishtey

ये भी पढ़े: अब दिल्ली में मिलेगा सबको को खुद का आशियाना, DDA ने जारी की 5000 फ्लैट की स्कीम

Abhishikt Masih

अभिषिक्त मसीह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे है। इन्होने अपने लेख से सच्ची घटनाओं को लिखकर लोगों को जागरूक किया है।

Related Articles

Back to top button