शादी के बाद से कर रहे थे ससुराल वाले परेशान, सास ने तेजाब से जलाया, पति भी फरार

पुलिस अधिकारियों द्वारा बताया गया कि 20 सितंबर की शाम आरएमएल अस्पताल से महिला पर तेजाब फेंके जाने की सूचना उनको मिली है।

हाल ही में एक खबर न्यू उस्मानपुर इलाके से सामने आयी है जहां एक सास द्वारा तेजाब डालकर बहू को सीधा जला दिया। ऐसे में 25 फीसदी झुलसी पीड़िता का राम मनोहर लोहिया अस्पताल में अब इलाज चल रहा है और महिला के बयान पर पुलिस द्वारा मारपीट और ज्वलनशील पदार्थ फेंकने का भी मामला दर्ज कर लिया गया है। साथ ही पुलिस फरार पति, सास और ससुर की तलाश में जुटी है और दबिश दे रही है।

बता दें कि इस बारे में पीड़िता का ये आरोप है कि शादी के बाद से ही पति और सास-ससुर उसके साथ ही मारपीट करते थे और उसके बाद घर से निकालने की कोशिश कर रहे थे जिसकप लेकर ससुराल वालों से उसका विवाद चल रहा है और मामला अदालत में भी लंबित है।

वही 22 साल की पीड़िता न्यू उस्मानपुर पहला पुश्ता इलाके में ही अपनी सास ससुर, पति और 6 महीने की बेटी के साथ ही रहती है और पुलिस अधिकारियों द्वारा बताया गया कि 20 सितंबर की शाम आरएमएल अस्पताल से महिला पर तेजाब फेंके जाने की सूचना उनको मिली है।

ऐसे में ये सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची और पुलिस को जब पता चला कि महिला 25 फीसदी झुलस गई है। तब पुलिस ने उसका बयान दर्ज किया और पीड़िता द्वारा बताया गया कि 21 नवंबर 2021 को उसकी शादी हुई थी और वह पति के साथ इमारत की दूसरी मंजिल पर रहती है।

हालाँकि, शादी के बाद से ही उसे ससुराल वाले प्रताड़ित करने लगे और उसका पति भी उसकी बुरी तरफ पिटाई करता था और घर के बाहर भी कभी कबार कर देता था। ऐसे में उसे मायके से पैसे लाने का दबाव देता था और इसी को लेकर अब ये मामला अदालत में चल रहा है। साथ ही 20 सितंबर को इस मामले की कड़कड़डूमा अदालत में सुनवाई थी।

Accherishtey

ये भी पढ़े: अब दिल्ली में मिलेगा सबको को खुद का आशियाना, DDA ने जारी की 5000 फ्लैट की स्कीम

Exit mobile version