
जैसे की आपको पता है की दिल्ली में हाल ही में एक लड़की से मारपीट के बाद उसे धक्का देकर जबरन कार में बैठाने का मामला सामने आया था। वही इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आने के बाद कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी इस पर दी थी। साथ ही पुलिस ने भी इस मामले में अपनी छानबीन की थी।
बता दें कि मंगोलपुरी फ्लाईओवर के पास लड़की के साथ यह घटना हुई थी जिसका वीडियो काफी वायरल हुआ था और इसके सामने आने के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल की बात कही थी। लेकिन अब इस घटना में नजर आ रही लड़की खुद सामने आई है और उसने इस कहानी को अपनी तरफा से साफ़ बताया है।
वही इस बारे में लड़की ने अपना एक वीडियो बनाया है और इस वीडियो में बताया है कि, ‘मेरे और मेरे मंगेतर के बीच एक किसी गलतफहमी की वजह से वो घटना हुई थी और हमारे बीच एक निजी वजह से झगड़ा हुआ था। उसके बाद हम फिर से एक हो गए थे। साथ ही मैं लड़कियों की सुरक्षा के लिए 24 घंटे दिल्ली पुलिस का उपलब्ध रहने का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं।’
हालाँकि, पुलिस ने बताया था कि यह टैक्सी रोहिणी से विकासपुरी के लिए बुक की गई थी और साथ ही महिला और उनके दो दोस्तों के बीच किसी निजी बात को लेकर बहस हुई थी और फिर बाद में थोड़ी मारपीट भी हो गई थी। वही युवती टैक्सी से बाहर आ गई थीं लेकिन बाद में उनके दोस्त ने उन्हें जबरन टैक्सी में बैठा लिया था। आगे जब ये मामला ज्यादा बढ़ने लगा तो उसके बाद टैक्सी ड्राइवर ने इन लोगों से टैक्सी से बाहर उतर जाने के लिए कहा था। साथ ही पेटीएम से पेमेंट और कार बुक करने के लिए जिस नंबर का इस्तेमाल किया गया था उसकी कि बदौलत उनसे संपर्क किया गया था।
ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण