अपराधदिल्लीवेस्ट दिल्ली

घोड़ी चढ़ रहे दूल्हे के गले से इस तरह 500 की माला चुराकर ले गया झपटमार

जांच करते वक्त टीम ने वारदात वाले इलाके की सभी सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू किया और फिर एक नाबालिग लड़के को ट्रेस किया। बाद में पुलिस ने...

राजधानी दिल्ली की एक बरात से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने जिससे न सिर्फ दूल्हा बल्कि सारे बराती हैरान रह गए। इस घटना को देखते ही देखते पूरी बरात में अफरा-तफरी मच गई और फिर ये मामला देखते ही देखते पुलिस तक जा पहुंचा।

दरअसल दिल्ली के मायापुरी इलाके में बुधवार रात के वक्त एक बरात में जब दूल्हा घोड़ी पर चढ़ने वाला था लेकिन उसी समय अचानक से एक लड़का वहां पर आया और फिर रफ्तार में आकर दूल्हे के गले में डली 500 की माला को झपट कर चला गया।

स्थानीय पुलिस ने नाबालिग लड़के को गिरफ्तार कर माला के कुल 79 नोट भी बरामद कर लिए हैं। जिस समय दूल्हे की माला की झपटमारी हुई हर कोई हैरान हो गया और फिर उसी समय मामले की जानकारी पुलिस को दी गई इस मामले में पुलिस ने आईपीसी की धारा 356 और 379 के तहत एफआईआर (FIR) दर्ज की गई है। इस मामले की जांच करने के लिए एएसआई (ASI) इंदरपाल और हेडकांस्टेबल (HC) दीपक की एक टीम बनाई गई जिसका नीरिक्षण एसीपी मायापुरी और एसएचओ मायापुरी कर रहे थे।

जांच करते वक्त टीम ने वारदात वाले इलाके की सभी सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू किया और फिर एक नाबालिग लड़के को ट्रेस किया। बाद में पुलिस ने नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह खुद कबूल कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर मामले की जाँच कर रही पुलिस ने माला के कुल 329 में से 79 नोट बरामद कर लिए गए हैं।

Accherishtey

ये भी पढ़े: नरेला में एक महिला व दो बच्चों की हत्या, चेहरों को भी बुरी तरह कुचला

Gagandeep Singh

गगनदीप सिंह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे है। जहां ये दिल्ली से जुड़ी सारी क्राइम की खबरें निडर होकर अपने लेख से लोगों तक पहुंचाते है

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button