दिल्ली में अपराध की घटनाये बहुत तेज़ी से बढ़ रही है और आये दिन मर्डर की खबरे लोगो को झुलसा रही है। ऐसे में अब दिल्ली के बेगमपुर थाना इलाके से भी एक और हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां अमित नाम के एक व्यक्ति द्वारा महिला को चाकू मारने के बाद खुदकुशी कर अपनी जान दे दी गयी।
बता दें की महिला को कई गंभीर चोटें आईं हैं और उसका अब अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। साथ ही बताया ये भी जा रहा है कि युवक और महिला दोनों एक ही इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में काम करते थे और उस आदमी द्वारा उसे पहले भी प्रपोज किया था, लेकिन महिला ने उसके प्रस्ताव को तभी भी ठुकरा दिया था, जिसके बाद आरोपित ने महिला पर चाकू से हमला कर दिया। ऐसे में पुलिस ने बताया कि महिला का अस्पताल में इलाज अभी चल रहा है और इसकी शिकायत मिलने के बाद मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
बीते दिनों साक्षी की चाकू से गोदकर कर दी गई थी हत्या
दिल्ली में बहुत से अपराध कि घटनाये सामने आ रही है और इसी के चलते एक और घटना शाहबाद डेयरी इलाके से सामने आ रही है जहां एक नाबालिग के मर्डर का सनसनीखेज CCTV फुटेज सामने आया है जिसमे एक साहिल नाम के शख्स ने 16 वर्षीय साक्षी की चाकू और पत्थरों से हत्या कर दी। ऐसे में CCTV फुटेज में साफ़ देखा गया कि कुछ कहासुनी होने पर ही सीधा लड़की को पहले गली में रोकता है और उस पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर देता है।
बता दें कि शाहबाद डेयरी पुलिस थाना इलाके का यह मामला है जहां एक मुखबिर ने पुलिस स्टाफ को लड़की पर हमले की सूचना दी थी और उसके बाद तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। इस जांच में पता चला कि नाबालिग लड़की गली से गुजर रही थी और तभी अचानक एक लड़के ने उसे रोका और सीधा चाकू से ताबड़तोड़ वार करने लग गया जिससे उसका मन नहीं भरा तो आरोपी ने पत्थर से हमला बोल दिया।
ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण