अपराध
दिल्ली में नहीं थम रही गैंगवार की घटनाएं, नजफगढ़ में कार सवार युवक की हत्या
द्वारका जिले के नजफगढ़ से आगे खैरा रोड पर कार सवार एक युवक की कार के अंदर ही गोली मारकर हत्या कर दी गई।

द्वारका जिले के नजफगढ़ से आगे खैरा रोड पर कार सवार एक युवक की कार के अंदर ही गोली मारकर हत्या कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान शिवांग के रूप में हुई है। वह मूंढेला खुर्द का रहने वाला था, उसे दो गोली मारी गई है.। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिवांग पर हमला करने वाले बदमाश स्विफ्ट गाड़ी में आए थे। ऐसा बताया जा रहा है की गाडी में दो से तीन लड़के मौजूद थे। जिन्होंने उसके ऊपर फायरिंग की है। आपको बता दें कि मृतक ‘मनजीत महल गैंग’ से ताल्लुक रखता था, और जिन्होंने गोली मारी वह नंदू गैंग से ताल्लुक रखते थे। यह गैंगवार में हुई हत्या बताई जा रही है। जिसके मामले में लोकल पुलिस के अलावा स्पेशल स्टाफ की टीम भी मामले में जांच कर रही है।
ये भी पढ़े: दोस्त को ब्लैकमेल कर मांगे 10 लाख रूपये, जानिए क्या थी वजह
टैग्स
Delhi crime Delhi News Delhi Police gangwar news latest crime in Najafgarh murder in Najafgarh delhi najafgarh firing news today najafgarh gangwar in hindi najafgarh latest crime news Najafgarh murder case najafgarh murder news National News News shot dead in broad daylight in Delhi Tez Tarrar Youth shot dead in Delhi