क्या देशभर में चल रहा Child Pornography का धंधा? कहीं आपका शहर भी तो नहीं शामिल
(Child Pornography Case) में सीबीआई ने 14 राज्यों में अपनी कार्रवाई के चलते 77 जगह पर रेड की. जिसमे गुजरात, पंजाब, बिहार, हरियाणा, राजस्थान और मध्य प्रदेश शामिल है.

(Child Pornography Case) में सीबीआई ने 14 राज्यों में अपनी कार्रवाई के चलते 77 जगह पर रेड की. जिसमे गुजरात, पंजाब, बिहार, हरियाणा, राजस्थान और मध्य प्रदेश शामिल है.
साथ ही 83 आरोपियों को निशाना बनाकर यह ऑपरेशन चलाया जा रहा था. करवाई के दौरान परिणामस्वरूप इलेक्ट्रॉनिक डेटा और गैजेट्स की बड़ी गुट जब्त की गई है. ओडिशा में तो CBI टीम के छापेमारी के चलते ग्रामीणों ने हमला भी कर दिया.
खबर के मुताबिक, भारत में 2017-20 के समय में ऑनलाइन बाल यौन शोषण के 24 लाख से ज्यादा केस सामने आए थे, जिसमें 80 प्रतिशत पीड़ित 14 साल से कम आयु की लड़कियां हैं.
बता दे कि, CBI को 50 से ज्यादा ऐसे गैंग्स की इनफार्मेशन प्राप्त हुई है, जो ऑनलाइन बाल यौन शोषण के धंधेमें शामिल थे. यदि गैंग्स में लोगों की संख्या का जिक्र करे तो लगभग 5000 लोग जुड़े हैं.
इन आंकड़ों के सामने आने पर सीबीआई ने भारत में ‘ऑनलाइन बाल यौन शोषण सामग्री‘ के कथित जेबकतरों के खिलाफ बड़े स्तर पर करवाई आरम्भ कर दी. इस मामले में CBI ने 83 लोगों के विरुद्ध 23 अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं.
ये भी पढ़ेे: डाबरी में नाबालिग ने किया महिला का मर्डर, वारदात के बाद प्राइवेट पार्ट में लगा दी आग