अपराधदिल्ली एनसीआर

IT इंजीनियर पति और तलाकशुदा पत्नी ने की जहर खाकर आत्महत्या, एक सुसाइड नोट मिला

मौके से अब जहरीला पदार्थ और एक सुसाइड नोट मिला है। साथ ही प्राथमिक जांच में दोनों के बीच करीब डेढ़ वर्ष पहले तलाक होने की बात भी सामने आई है

हाल ही में खबर सामने आयी है जहां नोएडा में IT कंपनी में कार्यरत इंजीनियर पति और तलाकशुदा पत्नी द्वारा सेक्टर-122 स्थित घर में सोमवार को जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली गयी है। मौके से अब जहरीला पदार्थ और एक सुसाइड नोट मिला है। साथ ही प्राथमिक जांच में दोनों के बीच करीब डेढ़ वर्ष पहले तलाक होने की बात भी सामने आई है।

बता दें कि पुलिस दोनों के मोबाइल और घर के आसपास ही लगे CCTV फुटेज की जांच कर रही है और साथ ही दोनों के परिजनों से बातचीत कर जानकारी जुटा रही है। रिपोर्ट्स के चलते सेक्टर-16 स्थित IT कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर और मूलरूप से कंकरखेड़ा, मेरठ निवासी तरुण (35) सेक्टर-122 में रहते ही थे। वही सोमवार को वह परिजनों का फोन नहीं उठा रहे थे।

ऐसे में घरवालों द्वारा गाजियाबाद के मुरादनगर निवासी रिश्तेदार सूरज को नोएडा स्थित तरुण के घर पर सीधा भेजा और वहां तरुण का शव फर्श पर पड़ा था। जिसके बाद सूरज ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी और मौके पर पहुंची पुलिस ने घर के अंदर से ही तरुण के साथ उनकी तलाकशुदा पत्नी सरिता (30) का शव बरामद कर लिया है।

साथ ही मूलरूप से मेरठ के जागृति विहार की निवासी सरिता निजी अस्पताल में ही चीफ नर्स थीं और पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जिसमे पुलिस को कमरे से एक सुसाइड नोट और जहरीले पदार्थ की खाली और भरी हुई डिब्बियां भी बरामद हुई हैं। साथ ही पुलिस ने जहरीला पदार्थ खाकर दोनों के आत्महत्या करने की आशंका जताई है और डीसीपी हरीश चंदर द्वारा कहा गया है कि घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई है और सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।

सुसाइड नोट में परेशान होने का जिक्र

हालाँकि, मौके से मिले सुसाइड नोट में ही एक परेशान होने और किसी को खुश नहीं करने की बात लिखी है। साथ ही इसमें कुछ नामों का भी जिक्र करते हुए उनका ख्याल रखने की ही बात भी कही गई है। साथ ही प्राथमिक जांच में पता चला है कि सुसाइड नोट तरुण द्वारा लिखा गया है। लेकिन पुलिस सुसाइड नोट की पड़ताल कर रही है।

Accherishtey

ये भी पढ़े: अब दिल्ली में मिलेगा सबको को खुद का आशियाना, DDA ने जारी की 5000 फ्लैट की स्कीम

Abhishikt Masih

अभिषिक्त मसीह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे है। इन्होने अपने लेख से सच्ची घटनाओं को लिखकर लोगों को जागरूक किया है।

Related Articles

Back to top button