दौसा में बुधवार के दिन एक कन्या भ्रूण के मिलने से हड़कंप मच गया, बुधवार सुबह के वक्त स्थानीय कोतवाली थाना पुलिस को वहां मौजूद श्याम मंदिर के श्रद्धालुओं ने जानकारी दी कि श्याम बगीची में एक भ्रूण पड़ा है। जानकारी मिलने के बाद कोतवाली थाना पुलिस वहां पर मौके पर पहुंची तो भ्रूण का सिर्फ धड़ था और उसका सिर गायब था और फिर जिसके बाद पुलिस ने कन्या भ्रूण को अपने कब्जे में लेकर दौसा जिला हॉस्पिटल में भिजवाया जहां चिकित्सकों ने इस भ्रूण की उम्र लगभग 7 से 8 महीने बताया।
यह भ्रुण एक बच्ची का बताया गया। जिसके बाद पुलिस ने इस मृत बच्ची के भ्रूण को मोर्चरी में शिफ्ट करवा दिया। जहां भ्रूण के पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया जारी है। फिलहाल इस मामले में पुलिस कन्या भ्रूण को फेंकने वाले कलयुगी माता-पिता की तलाश में जुटी है। वहीं घटनास्थल के आसपास के क्षेत्र में लोगों से पूछताछ कर भ्रूण के परिजनों की तलाश जारी है।
संभावना व्यक्त की जा रही है कि किसी कलयुगी मां ने इस कन्या के भ्रूण को अज्ञात जगह पर फेंका और फिर उसके बाद जानवरों ने इसे नोंच लिया और साथ ही जानवर द्वारा ही श्याम बगीची के परिसर में भ्रूण की छोड़ कर फरार हो गए।फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। पुलिस भी भ्रूण को फेंकने वाले इन कलयुगी माता-पिता की तलाश कर रही है और इसके लिए आसपास लगे सभी सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस ने खंगाले हैं। पुलिस का कहना है कि बच्ची के भ्रूण को फेंकने वाले आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़े: केबल ऑफिस में की बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग, देखिए मामले का वीडियो