अपराधदिल्ली एनसीआर

कंझावला जैसा कांड: गुरुग्राम में तेज रफ्तार कार ने 4KM तक घसीटी बाइक

बता दें कि अब कंझावला जैसा कांड गुरुग्राम से सामने आया है जहां बाइक सवारों को भी गाड़ी ने चार किलोमीटर तक घसीटा है

दिल्ली में कंझावला कांड के बाद अब दशहत मची हुई है और बीते दिनों हुआ दिल दहलाने वाला कंझावला कांड के जैसा ही एक और केस सामने आया है जहां अब गुरुग्राम में एक कार करीब चार किलोमीटर तक एक बाइक को घसीटते हुई ले गयी और वही छोर दिया। जानिए पूरी खबर

बता दें कि अब कंझावला जैसा कांड गुरुग्राम से सामने आया है जहां बाइक सवारों को भी गाड़ी ने चार किलोमीटर तक घसीटा है। वही जब बाइक नीचे फंसी तो बाइक सवार दोनों युवक दूर जा गिरे। इस कारण उनकी जान बाल – बाल बच गई। लेकिन काफी दूर जाने के बाद बाइक जब एक गड्ढे में फंस गई तो गाड़ी चालक मौके से वहा से फरार हो गया। साथ ही सूचना मिलते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

ऐसे में ये दोनों बाइक सवार गांव रिठौज के रहने वाले रोहित व ऋतिक है जो बुधवार देर शाम को अपनी कंपनी से गांव रिठौज जा रहे थे। वही जब वे सेक्टर-62 से गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड पर पहुंचे तो एक कार ने उनकी बाइक को जोर से टक्कर मार दी और वो दोनों बाइक से दूर जा गिरे और उन दोनों को ज्यादा नहीं बस मामूली चोट आईं, जबकि बाइक गाड़ी के आगे बंपर में फंस गई थी।

सबसे हैरत की बात यह है कि कार चालक ने गाड़ी को रोकने की कोशिश भी नहीं करी। बल्कि उसके बजाय मौके से वः भाग गया जिसके बाद बाइक सड़क पर रगड़ती हुई गई और उसमे से चिंगारियां उठती रही। ऐसे में बताया जा रहा है कि आरोपी गाड़ी चालक नशे में पूरी तरह धुत था। साथ ही अब पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाश की जा रही है क्योकि मामला बेहद संगीन है।

Accherishtey

ये भी पढ़े: गाड़ियों के लिए फिर से बदला गया है नंबर प्लेट सिस्टम, लगाई जाएगी Toll Plate

Abhishikt Masih

अभिषिक्त मसीह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे है। इन्होने अपने लेख से सच्ची घटनाओं को लिखकर लोगों को जागरूक किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button