
देश की राजधानी दिल्ली में फिर से चपटी गैंग और किशोर गैंग ने अपना खौफ दिखाने के लिए एक लड़के का अपहरण किया. बता दें, साउथ वेस्ट दिल्ली के वसंत कुंज के मसूदपुर में 22 और 23 फरवरी की रात को लगभग 6 से 7 लड़कों ने युवक को घेर कर उसका अपहरण कर रास्ते में उसे मारकर कर सड़क पर फेंक वहां से फरार हो गए.
क्या है पूरा मामला?
बता दें, बदमाशों ने लड़के को उस वक्त किडनैप किया जब वह शादी से अपने घर की तरफ जा रहा था और जिसके दौरान उसके साथ सिर्फ दो-तीन दोस्त भी थे. तभी चपटी गैंग और किशोर गैंग के सभी मेंबर सड़क पर 2 राउंड फायरिंग करते हुए अपनी दहशत फैला रहे थे। और पीड़ित नवीन को अपनी बाइक पर बैठाकर वहां से फरार हो गए. उस वक्त उन्होंने नवीन के साथ काफी मारपीट की और कम से कम 6 किलोमीटर दूर ले जाकर मुनिरका इलाके में कही सड़क किनारे फेंक दिया और उसके बाद घायल नवीन को सफदरजंग अस्पताल में ले जाया गया. जहां पर उसका इलाज चल रहा है. पीड़ित के घर में भी दहशत का माहौल छा रखा है.
घायल के भाई को दी धमकी:
इस पूरे हादसे का पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वसंत कुंज थाने में पुलिस वहां लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है और जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है. वहीं आपको बता दें कि इस पुरे मामले के बाद अब नवीन के भाई का कहना है कि उनको भी जान का खतरा है।
गैंग के सदस्य की बहन से है प्रेमसंबंध:
घायल नवीन के भाई ने हादसे की पूरी सुचना देते हुए कहा कि चपटी और किशोर गैंग को विशाल के साथ कई लड़के चला रहे है. विशाल की बहन के साथ नवीन के प्रेमप्रसंग चल रहे थे, जिसके चलते चपटी और किशोर गैंग ने बंदूक से अपहरण किया।
यह भी पढ़ें: दिल्ली के इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन के पास दो गाड़ियों में टक्कर, 2 की मौत, 2 घायल