
दिल्ली के बृजपुरी से चाकूबाजी की घटना सामने आई हैं। जहाँ एक शख्स ने राहुल नाम के एक युवक को चाकू से हमला करके घायल कर दिया। इस हमले में राहुल का चचेरा भाई सोनू भी घायल हो गया। घटना का कारण आपसी विवाद बताया जा रहा हैं। आरोपी का नाम मोहम्मद जैद हैं और वह घटना के बाद फरार हैं। घटनास्थल पर पुलिस बल के साथ-साथ पैरामिलिट्री फोर्स की भी तैनाती की गयी हैं, ताकि तनाव की स्तिथि पैदा ना हो।
A man namely Mohammed Zaid stabbed a 20-year-old Rahul. They had some argument over a petty issue. Rahul's 19-year-old cousin Sonu also sustained injuries. Accused and victims stay in the same locality. The accused is absconding, efforts to arrest him, underway. Further…
— ANI (@ANI) June 24, 2023
पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हैं। पुलिस के मुताबिक, कल 23 जून की रात तक़रीबन 10 बजे राहुल अपने भाई के साथ रात का खाना खाने के बाद आइसक्रीम खाने बाहर गया था। उसी गली में रहने वाले उसके पडोसी जैद से उसका किसी छोटी-मोटी बात को लेकर बहस हो गया।
बहस के दौरान जैद ने उसके पेट में चाकू मार दिया। बीच-बचाव में सोनू भी घायल हो गया। उसके हाथ में चोटें आयी। पुलिस ने आईपीसी की धारा 307/324 के तहत केस दर्ज किया हैं। मामला दयालपुर पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया हैं। पुलिस का कहना हैं कि जल्द आरोपी जैद को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
ये भी पढ़े: पेट में घुसे चाकू के साथ पुलिस स्टेशन पहुंचा शख्स, बच्चों को लेकर झगड़ा