
देश की राजधानी दिल्ली के कालकाजी इलाके में नाबालिग छात्रों के दो गुटों में झगड़े हुआ। और झग़डे में चाकूबाजी हुई जिसके चलते बीच-बचाव करने आए एक व्यक्ति को बुरी तरह घायल कर दिया है। दरअसल, कुछ युवक ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। इसके बाद वहां से जा रहे एक बाइकसवार की सहायता से घायल को उस वक्त इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है।
वारदात में शामिल एक नाबालिग पकड़ा गया:
पुलिस ने घायल के दोस्त से पूछताछ पर मामले को दर्ज कर लिया है और वारदात में शामिल एक नाबालिग को भी गिरफ्तार कर लिए है। वहीं, दो और नाबालिग भी फरार हैं। बताया जा रहा है कि दोनों फरार नाबालिग गोविंदपुरी के निवासी हैं। सूत्रों ने बताया कि वीरवार को कालकाजी थाने में हमदर्द अस्पताल से एक घायल नाबालिग को एडमिट करने के की जानकारी मिली।
आरोपित ने चाकू से किए वार:
पुलिस को फ़ोन कर बताया कि एक नाबालिग को चाकू से घोंपे जाने के कारन वह बुरी तरह घायल हो गया है। मौके पर जाकर पुलिस ने देखा की पीड़ित के सीने में चाकू से हमला किया गया है। जिसके बाद उसे हमदर्द अस्पताल से सफदरजंग अस्पताल में भेज दिया गया। हालांकि, इस दौरान पीड़ित का बयान नहीं लिया जा सका।
पूछताछ के वक्त पीड़ित के एक दोस्त ने पुलिस को बताया कि वह कालकाजी में गवर्नमेंट को-एड स्कूल में कक्षा आठवीं में पढता है। तीन-चार दिनों पहले स्कूल में उसके और दूसरे सेक्शन के बाकि लड़के के बीच खेलने के वक्त झगड़ा हुआ था। जिसके बाद 19 अप्रैल को दोपहर दो बजे के आस पास जब वह स्कूल से घर जाने के लिए निकला तो स्कूल के बाहर नाबालिग ने अपने साथ दो और लड़को को बुलाकर उन्हें रोक लिया और उनकी जमकर पिटाई कर दी।
यह भी पढ़ें: दिल्ली के इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन के पास दो गाड़ियों में टक्कर, 2 की मौत, 2 घायल