
भजनपुरा में एक निजी स्कूल का लैब असिस्टेंट छह माह से छठी की छात्रा (11) से छेड़छाड़ कर रहा था। डर के मारे बच्ची स्कूल जाने में आनाकानी करने लगी थी। इससे परिजन खासे परेशान थे।
जब भी पूछा जाता तो वह इधर-उधर की बात करने लगती थी। उसे किसी तरह विश्वास में लिया गया तो उसने सारी बात मां को बताई। इसके बाद परिजनों ने मामले की शिकायत प्रिंसिपल से की, लेकिन मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया।
आखिर में परिवार शुक्रवार को थाने पहुंचा तो मासूम की काउंसलिंग कराई गई। मासूम से बातचीत के बाद छेड़छाड़ व पॉक्सो समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी लैब असिस्टेंट राजीव (37) को घर से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी पांच साल से स्कूल में नौकरी कर रहा है।
मासूम विरोध करती थी तो आरोपी जान से मारने की धमकी देता था। भजनपुरा थाना पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। इस बात का पता भी लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि कहीं आरोपी बाकी बच्चियों के साथ भी तो छेड़छाड़ नहीं कर रहा था। स्कूल के बाकी स्टाफ से भी पूछताछ की जा रही है।
अकेला देखकर आरोपी कमरे में बुला लेता था
छात्रा ने पुलिस को बताया है कि आरोपी उसे अकेला पाकर कमरे में बुला लेता था। बाद में उसके साथ गंदी हरकत करता था। विरोध करने पर उसे मारने की धमकी देता था। आरोपी ने कई बार स्कूल में उससे छेड़छाड़ की।
यह भी पढ़ें: कम कीमत में आप भी घर ला सकते हैं फ्लाइंग इलेक्ट्रिक कार, जानें फीचर्स और रेंज