
आप को बता दें नारनौल के गांव तोताहेडी में घर से बाहर घूम रहे एक कुत्ते को पत्थर मारने की बात पर दो पक्षों में हुई आपसी कहासुनी में ये विवाद इतना बढ़ गया था कि बात मारपीट तक भी पहुंच गई। और इस झगडे में एक पक्ष के एक युवक का हाथ और पसली भी टूट गई।
जिसको अब प्राथमिक उपचार के बाद नारनौल से अब रोहतक में ईलाज के लिए रैफर कर दिया गया हैं। इस पीड़ित ने उन आरोपियों के खिलाफ पुलिस में भी शिकायत दर्ज करवाई है। बता दें पुलिस को दी गई शिकायत में रणधीर ने बताया है कि 15 फरवरी को वह और उसका ही छोटा भाई जोगेंद्र रात को लगभग साढ़े आठ बजे अपने घर के बाहर घूम रहे थे।
और उसी दौरान बाहर रोड पर एक कुत्ता भी घूम रहा था। जिसको योगेश नाम के एक युवक ने उसको पत्थर से मार दिया। और जब उसने उस युवक से पत्थर मारने कारण पूछा तो वो कहने लगा की वह उसे भी पत्थर मार देगा। जिसके बाद पास खड़े योगेश, अज्जू और प्रवीण तीनों युवको ने मिलकर पीड़त को लाठी डंडो से मारना शुरू कर दिया।
बता दें उसके बाद पीड़ित का भाई सोनू भी वहां आया तो उसके साथ भी वो मारपीट करने लगे। और उसके बाद जाते समय उन्हें जान से मारने की भी धमकी देकर गए है। चोट ज्यादा लगने के कारण पीड़ित को नारनौल में रैफर कर दिया गया है और नारनौल से अब रोहतक के लिए रैफर कर दिया गया। पुलिस की कार्यवाही अभी जारी है।
यह भी पढ़ें: विधवा को शादी का झांसा देकर CIA स्टाफ पुलिसकर्मी ने डेढ़ साल किया दुष्कर्म