
उत्तराखंड पुलिस ने दिल्ली के छह टूरिस्ट्स के खिलाफ चलान किया हैं, जो हरिद्वार में महिंद्रा थार को गंगा नदी के मध्य धोने ले गए थे। क्षेत्रीय पुलिस को सुचना मिली कि एक एस यु वी गंगा नदी के मध्य नील धारा रिजिन में पार्क करके, कुछ युवा उसे धो रहे हैं और सेल्फी ले रहे है।
उत्तराखंड पुलिस तुरंत वहां पहुंचकर ऑपरेशन मर्यादा के तहत चलान किया और गाड़ी जब्त कर ली।
क्या है ऑपरेशन मर्यादा ?
गंगा घाटों की साफ – सफाई और पवित्रता कायम रखने के लिए उत्तराखंड पुलिस ने 2021 में ऑपरेशन मर्यादा शुरू किया था। इस अभियान के तहत 10 – 10 पुलिसकर्मियों को प्रत्येक गंगाघाटों पर तैनात किया गया। वे गंगाघाटों पर उत्पात मचाने वालों के खिलाफ करवाई करते है।
ये भी पढ़े: दिल्ली मेट्रो में पुलिस की तैनाती को विवेक अग्निहोत्री ने क्यों कहा मूर्खतापूर्ण