
राजधानी दिल्ली के भलस्वा डेरी इलाके में स्पेशल सेल की रेड की गई है। छापेमारी के दौरान एक घर से कई हथियार बरामद हुए हैं। इस छापेमारी के दौरान घर से दो हैंड ग्रेनेड भी मिले हैं। मौके पर ही देर रात एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया। दरअसल UAPA के तहत गिरफ्तार आरोपी नौशाद और आरोपी जगजीत सिंह से पूछताछ करने के बाद छापेमारी की गई जहां दो हैंड ग्रेनेड के अलावा खून के निशान भी मिले।
आतंकी के संपर्क में थे पकडे गए दोनों आरोपी
जानकारी के अनुसार गिरफ्तार नौशाद और जगजीत ने एक घर में किसी शख्स का मर्डर कर फिर उसका वीडियो भी बनाया था और फिर बाद में विदेश में बैठ अपने हैंडलर्स को यह वीडियो भेजा था। सूत्रों के अनुसार, आरोपी जगजीत सिंह खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप दल्ला के संपर्क में था और आरोपी नौशाद आतंकी संगठन हरकत उल अंसार के संपर्क में था और दोहरे हत्याकांड के मामले में सजा काटकर जेल से बाहर आया था। पकडे गए दोनों आरोपियों को कल 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।
दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता सुमन नलवा ने इस मामले में कहा कि आरोपी नौशाद आतंकवादी संगठन ‘हरकत उल-अंसार’ के संपर्क में था। आरोपी को हत्या के दो मामलों में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है और साथ ही विस्फोटक अधिनियम संबंधी एक मामले में करीब 10 वर्ष की जेल में सजा भी काट चुका है। लेकिन, अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि आरोपी किन परिस्थितियों में जेल से बाहर था। पुलिस का कहना है कि पकड़ा गया आरोपी जगजीत कुख्यात ‘बंबीहा’ गिरोह का सदस्य है और साथ ही उसे विदेश में रहने वाले राष्ट्र-विरोधी तत्वों से कई बार निर्देश मिलते रहे हैं। आरोपी जगजीत सिंह उत्तराखंड में हत्या के एक मामले में पैरोल पर बाहर है।
ये भी पढ़े: दिल्ली पुलिस के SI की सड़क दुर्घटना में मौत, 31 जनवरी को होनी थी रिटायरमेंट