शख्स को शराब पिलाकर किया नशे में धुत, फिर गला दबाकर की हत्या

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया था की राजेंद्र की मौत गला दबाकर हुई है। कुछ लोगों से पूछताछ करते वक्त पता चला कि फैक्टरी की जिम्मेदारी...

दिल्ली से सटे गाजियाबाद के लोनी के आर्यनगर इलाके में स्थित खेरात की फैक्टरी में राजेंद्र नामक मजदूर की हत्या उसके ही दोस्त तरुण ने की थी। आरोपी तरुण राजेंद्र से इसलिए नाराज था क्योंकि फैक्टरी की चाबी मालिक ने राजेंद्र को सौंप दी थी। आरोपी तरुण ने पहले राजेंद्र को फैक्टरी में बुलाया और फिर शराब पिलाकर खूब नशे में किया फिर राजेंद्र की गला दबाकर हत्या कर दी।

पुलिस ने तरुण को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा किया। इस मामले में एसीपी रजनीश कुमार उपाध्याय ने बताया कि 30 जनवरी को लोनी के आर्य नगर स्थित जितेंद्र नामक शख्स का आर्यनगर स्थित खेरात की फैक्टरी से शव संदिग्ध परिस्थिति में मिला था। मृतक मूल रूप से घोंडा इलाके के रहने वाले थे। हाल ही में राजेंद्र गाजियाबाद के लोनी विकास कुंज में रहते थे।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया था की राजेंद्र की मौत गला दबाकर हुई है। कुछ लोगों से पूछताछ करते वक्त पता चला कि फैक्टरी की जिम्मेदारी तरुण नामक शख्स के पास थी। हत्या से चार दिन पूर्व तरुण पर मालिक ने चोरी का एक आरोप लगाया था और फिर फैक्ट्री के मालिक ने तरुण से फैक्टरी की चाबी लेकर राजेंद्र क दी थी और इस बात को लेकर आरोपी तरुण राजेंद्र का दुश्मन बन गया। इसके बाद आरोपी तरुण ने राजेंद्र की हत्या करने की साजिश रची। 30 जनवरी, वर्ष 2023 को आरोपी ने राजेंद्र को पहले तो फैक्टरी में बुलाया और फिर खूब शराब पिलाई और इसके बाद शराब के नशे में होने पर आरोपी तरुण ने राजेंद्र का गला दबा कर हत्या करदी।

हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी तुरंत मौके से फरार हो गया। एसीपी के अनुसार मामले में आरोपी तरुण को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं। पुलिस के मुताबिक तरुण हत्या करने के बाद राजधानी दिल्ली स्थित अपने मित्र के पास चला गया था और फिर वहां उसने अपना मोबाइल फोन बंद कर लिया था।

बता दे की आरोपी तरुण ट्रॉनिका सिटी में रहता है। लगभग चार साल से इस फैक्टरी में काम कर रहा था और काफी बार फैक्टरी में कीमती सामान चोरी होने पर मालिक तरुण से नाराज था। आरोपी तरुण को पुलिस ने किसी तरह से पूछताछ करने के लिए थाने पर बुलाया। लगभग 30 मिनट तक तरुण पुलिस को किसी न किसी तरह गुमराह करता रहा। आरोपी तरुण ने पुलिस को यह बताया कि वह सुबह लगभग पांच बजे अपने घर चला गया था और इसके बाद उसे कुछ पता नहीं लेकिन फिर जब पुलिस ने अपने सवालों में आरोपी तरुण को उलझाया, तो उसने हत्या करने की बात कबूल की।

ये भी पढ़े: मसाज के नाम पर सेक्स रैकेट चलाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 3 गिरफ्तार

Exit mobile version