मोबाइल पर ऑनलाइन गेम खेलने को लेकर विवाद में शख्स की हत्या, जांच जारी

आरोपी शख्स द्वारा मारी गई चोट से पीड़ित इरफान की मौत हो गई थी। मृतक का शव देखकर आरोपी को अहसास हो गया कि वह फंस सकता है। आरोपी दिखावे के लिए...

फरीदाबाद के सेक्टर-21 ब्लॉक डी में मृत मिले दुकानदार शख्स की हत्या का मामला क्राइम ब्रांच डीएलएफ की टीम ने सुलझा ली है। मोबाइल फ़ोन पर ऑनलाइन गेम खेलने को लेकर विवाद हुआ था। मोबाइल न दिखाने की वजह से आरोपी ने सिर में ईंट मारकर अपने ही मित्र की हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर कुल दो दिन के रिमांड पर लिया है।

फरीदाबाद क्राइम ब्रांच डीएलएफ प्रभारी राकेश ने इस मामले में बताया की आरोपी की पहचान बड़खल के रहने वाले शोएब के रूप में हुई है। मृतक को घायल हालत में लेकर शोएब ही हॉस्पिटल में गया था। लेकिन डॉक्टरों ने इमरान को मृत घोषित कर दिया था। मामले की खबर मिलते ही एनआईटी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुनीता व फरीदाबाद क्राइम ब्रांच डीएलएफ की टीम इस मामले में मौके पर गई। पुलिस ने आरोपी शख्स को अपने मित्र की हत्या करने के मामले में बड़खल गांव से गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में आरोपी ने बताया की आरोपी शोएब मृतक इरफान को लगभग पांच वर्ष से जानता है। पूछताछ में मृतक के पिता अब्दुल करीम ने बताया कि इरफान अपने मित्र शोएब के साथ घर से बाहर निकला था। मृतक इरफान का सिर खून से बुरी तरह लथ-पथ था। पूछताछ के दौरान ये सामने आया दोनों अच्छे मित्र थे। घटना की रात के वक्त दोनों दोस्त एक साथ बीयर पीने ठेके पर आए थे। बीयर पीते वक्त दोनों दोस्त ऑनलाइन गेम खेल रहे थे और फिर इस दौरान दोनों का आपस में झगड़ा हो गया।

इसी दौरान इरफान की पत्नी का कॉल आ गया और वह अपनी पत्नी से बात करने लगा और आरोपी शख्स ने बात के बीच में ही उससे गेम खेलने के लिए पीड़ित से मोबाइल मांगना शुरू कर दिया। इस बात पर इरफ़ान ने गुस्से में आकर अपना मोबाइल तोड़ दिया। इस बात से नाराज आरोपी शोएब ने इरफान के सिर में एक ईंट मारी और फिर इरफ़ान को पकड़कर सड़क पर दे मारा।

आरोपी शख्स द्वारा मारी गई चोट से पीड़ित इरफान की मौत हो गई थी। मृतक का शव देखकर आरोपी को अहसास हो गया कि वह फंस सकता है। आरोपी दिखावे के लिए मृतक इरफान को हॉस्पिटल लेकर गया और फिर परिजनों को बताया कि उसे मृतक इरफान एक सड़क किनारे पड़ा मिला। इरफान को इस हाल में देख हॉस्पिटल में ले आया। इस मामले में आरोपी पुलिस को भी गुमराह करता रहा लेकिन फिर शराब के ठेके के सीसीटीवी वीडियो से मामला साफ हो गया।

ये भी पढ़े: गली में गालियां देने से रोका तो नशे में धुत बदमाशों ने मारी गोली, हालत गंभीर

Exit mobile version