
एक व्यक्ति द्वारा कई शादियां करने का मामला कई बार आ चुका है लेकिन फिर भी सोचिए कोई शख्स अपनी ही बेटी से शादी कर ले तो शायद यह हैरान कर देने वाली बात होगी। अमेरिका के एक धर्मगुरु ने ऐसा ही काम किया और फिर उसने सिर्फ अपनी ही बेटी से नहीं लगभग बीस ऐसी लड़कियों से शादी की जो नाबालिग थीं। फिलहाल अमेरिकी एजेंसी ने अब इस शख्स को गिरफ्तार कर लिया है।
अपनी ही बेटी से कर ली शख्स ने शादी
दरअसल, यह पूरी घटना अमेरिका के एक स्वयंभू कहे जाने वाले धार्मिक नेता से संबंधित है और डेली मेल की एक ऑनलाइन रिपोर्ट के अनुसार इस पर कुल 20 महिलाओं से शादी करने का आरोप लगा है और यहां तक कि उसने 9 वर्ष तक की छोटी लड़कियों से भी शादी की थी लेकिन सबसे बड़ी हैरानी की बात तो यह है कि उसने अपनी बेटी से भी खुद शादी कर ली थी।
धर्म गुरु होने का दावा करता था शख्स
रिपोर्ट के अनुसार इस शख्स का नाम सैमुअल रैपिले बेटमैन जो लोगों के बीच बेटमैन नाम से बहुत चर्चित है। इस शख्स की उम्र 46 साल है और इसके ऊपर काफी मामले भी चल रहे हैं लेकिन लंबे वक्त से यह शख्स फरार था और अमेरिका की खुफिया एजेंसी इस शख्स को ढूंढ भी रही थी। अमेरिकी इंटेलिजेंस और साथ ही सिक्योरिटी सर्विस एफबीआई के दस्तावेजों के अनुसार बेटमैन एक धार्मिक ग्रुप के नेता था और वह खुद को एक धर्म गुरु होने का दावा करता था।
पूछताछ में खुल सकते हैं इस शख्स के कई राज
एफबीआई अधिकारियों ने जो रिपोर्ट सौंपी है उसके अनुसार इस शख्स की कुल 20 औरतों में से ज्यादातर लड़कियां 15 वर्ष से कम उम्र की हैं। आरोपी बेटमैन पर पत्नियों को ग्रुप सेक्स और साथ ही चाइल्ड सेक्स ट्रैफिकिंग के लिए मजबूर करने के भी आरोप हैं। फिलहाल अब इसे गिरफ्तार कर लिया गया है और पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें: लड़की को मिस्त्री से हुआ प्यार, फिर पुलिस ने प्लंबर को किया गिरफ्तार