पेड़ से टकराई मर्सिडीज में लगी आग, फिर ऑटोलॉक हुई कार, जलकर हो गई मौत
नोएडा के सेक्टर-93 स्थित एल्डिको चौराहे के पास तेज रफ्तार मर्सिडीज कार डिवाइडर पर चढ़कर पेड़ से टकरा गई और टक्कर के बाद उसी समय आग लग गई

दिल्ली – NCR में एक्सीडेंट कि बहुत सी खबरे देखने को मिल रही है। ऐसे में एक और घटना सामने आयी है जहां नोएडा के सेक्टर-93 स्थित एल्डिको चौराहे के पास तेज रफ्तार मर्सिडीज कार डिवाइडर पर चढ़कर पेड़ से टकरा गई और टक्कर के बाद कार में उसी समय आग लग गई। वही इस हादसे में कार चला रहे निजी कंपनी के सीनियर मैनेजर की जलकर उसी समय मौत हो गई। साथ ही आग लगने के बाद कार ऑटोमैटिक लॉक हो गई थी और इसी के चलते वह बाहर नहीं निकल पाए।
बता दें कि इस दर्दनाक हादसे के बाद मंगलवार देर रात को मौके पर तुरंत पुलिस पहुंची और कार काटकर शव को बाहर निकाला और इसकी जांच कोतवाली फेज टू पुलिस मामले में हो रही है। साथ ही सेंट्रल नोएडा के ADCP विशाल पांडेय ने इसके बारे में बताया कि रोहिणी, नई दिल्ली निवासी अनुज सहरावत JCB और ट्रैक्टर बनाने वाली फरीदाबाद की एक कंपनी में सीनियर मैनेजर थे।
रिपोर्ट्स द्वारा वह नोएडा के सेक्टर-168 में भी उनका एक बड़ा घर है और मंगलवार देर रात को वह अपनी मर्सिडीज कार से दिल्ली से नोएडा स्थित घर ही आ रहे थे तो सेक्टर-93 में एल्डिको कट के पास तेज रफ्तार मर्सिडीज अनियंत्रित हो गयी जहां वह सीधा डिवाइडर पर चढ़कर पेड़ से टकरा गई। इतना ही नहीं टकराते ही मर्सिडीज में आग तुरंत लग गई और कार अंदर से ऑटोमैटिक लॉक हो गया।
उस्के बाद कार के अंदर ही अनुज रह गए और उनकी जलकर मौत हो गई। वही राहगीरों की सूचना पर पुलिस व दमकल की एक गाड़ी मौके पर जल्दी पहुंची और पुलिस ने कार के नंबर के आधार पर मृतक के परिजनों को हादसे की सूचना उनके परिजनों को दी।
ये भी पढ़े: गाड़ियों के लिए फिर से बदला गया है नंबर प्लेट सिस्टम, लगाई जाएगी Toll Plate