अपराधदिल्लीसाउथ वेस्ट दिल्ली

तजाकिस्तान से दिल्ली बहन का इलाज कराने आए युवक से बदमाशों ने लुटे 5700 डॉलर

बदमाशों ने पीड़ित से पर्स छीनकर गाड़ी में सवार होकर मौके से फरार हो गए। पर्स में कुल 5700 डॉलर थे। पीड़ित के शिकायत देने पर दिल्ली के...

राजधानी दिल्ली के मधु विहार के आईपी एक्सटेंशन इलाके में तजाकिस्तानी से आए एक युवक से झपटमारी करने का मामला सामने आया है। बदमाशों ने पीड़ित से पर्स छीनकर गाड़ी में सवार होकर मौके से फरार हो गए। पर्स में कुल 5700 डॉलर थे। पीड़ित के शिकायत देने पर दिल्ली के मधु विहार थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

पुलिस इलाके में लगे आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल कर आरोपियों की गाड़ी की पहचान करने में जुटी है। रुस्तमजोदा असदुल्लोई नामक पीड़ित तजाकिस्तान में रहते हैं। पीड़ित छह फरवरी को अपनी बीमार बहन का उपचार करवाने के लिए इंडिया आए थे। दिल्ली के आईपी एक्सटेंशन स्थित मैक्स अस्पताल में उनकी बहन भर्ती है। गुरुवार शाम वह हॉस्पिटल से कुछ सामान लेने के लिए बाहर निकले थे। कुछ सामान खरीदने के लिए उन्होंने अपना पर्स निकाला।

इसी दौरान दुकान के पास एक गाड़ी आकर रुकी और उस गाड़ी में दो युवक सवार थे। इनमें से एक आरोपी ने पीड़ित का पर्स छीन लिया और फिर भागकर गाड़ी में बैठ गया। लेकिन जब तक पीड़ित शोर मचाते आरोपी गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने तुरंत मामले की सुचना पुलिस को दी। पीड़ित ने बताया कि उनके पर्स में कुल 5700 डॉलर के अलावा बहुत जरुरी दस्तावेज भी थे।

Accherishtey

ये भी पढ़े: बाबा हरिदास नगर में युवक की गोली मारकर हत्या, चार गिरफ्तार, जांच जारी

Gagandeep Singh

गगनदीप सिंह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे है। जहां ये दिल्ली से जुड़ी सारी क्राइम की खबरें निडर होकर अपने लेख से लोगों तक पहुंचाते है

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button