
दिल्ली के कंझावला इलाके से एक हैरान कर दने वाला मामला सामने आया है। बता दे की यहां रविवार रात एक घर के बाहर कुछ अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर इलाके में दहशत फैला दी। इस गोलीबारी में कोई हताहत नहीं हुआ है। छानबीन के वक्त पीड़ित परिवार को एक धमकी भरा पत्र भी मिला है। इस पत्र में घर में रहने वाले दो भाइयों को सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर लाइव आकर बदमाशों ने माफी मांगने के लिए कहा है और ऐसा नहीं करने पर उनको जान से मारने की धमकी भी दी है।
दोनों पीड़ित भाइयों में से एक का तीन माह पूर्व कुछ युवकों से झगड़ा हुआ था। आरोपियों के खिलाफ पीड़ित परिवार ने मामला दर्ज करवाया था। आशंका जताई जा रही है कि उन्हीं बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।
रविवार देर रात कंझावला इलाके के जोंती गांव की रहने वाली एक महिला ने घर के बाहर ताबड़तोड़ गोलियां चलने की जानकारी दी। घटनास्थल पर मौके से पहुंची पुलिस को जांच के वक्त तीन खोखे मिले। पीड़ित परिवार वालों ने पुलिस को एक धमकी भरा पत्र भी सौंपा। इसमें बदमाशों ने महिला के बेटों को धमकी दी गई कि वे इंस्टाग्राम पर लाइव आकर अपनी गलती मान ले, नहीं तो उनको जान से मार दिया जाएगा।
धमकी भरे त्र में बड़ी गलती करने की बात कहकर दोनों भाइयों को मरने के लिए तैयार रहने के लिए कहा गया है। मामले में महिलाने बताया कि उसके पति खेती करते हैं और उसके दो बेटे हैं। महिला का बड़ा बेटा मामा के साथ प्रॉपर्टी का काम करता है और छोटा बेटा ग्यारहवीं कक्षा का छात्र है। जनवरी महीने में छोटे बेटे के साथ कुछ लड़कों का झगड़ा हो गया था। इस मामले की उनलोगों ने पुलिस से शिकायत की थी। पीड़ित परिवार ने उन्हीं बदमाशों पर वारदात को अंजाम देने का आरोप लगाया है। महिला की शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अब मामले की छानबीन में जुटी है।
ये भी पढ़े: लिव इन पार्टनर की मां को गोली मारने वाला आरोपी गिरफ्तार, पिस्टल व कारतूस बरामद