
राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली पुलिस भले लाख ही दावे कर ले पर दिल्ली की सड़कों पर बदमाश बेखौफ घूम रहे है, बिना डर के आए-दिन घटना को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही एक सीसीटीवी फुटेज सामने आ रहा है, जिसमें साफ़-साफ़ देख सकते है कि किस प्रकार एक गरीब मजदूर से लूटपाट कर रहे दो बदमाश बड़ी ही क्रूरता के साथ अंजाम दे रहे हैं। केवल ना उसका मोबाइल लूटा बल्कि उसके मना करने पर गले में चॉक लगाकर उसे बेहोश कर जमीन पर गिराकर छोड़कर फरार हो गए।
दिल्ली पुलिस भले लाख दावे कर ले लेकिन, राजधानी दिल्ली की सड़कों पर बदमाश बेखौफ, बिना डर के वारदात को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि किस तरह एक गरीब मजदूर से लूटपाट को दो बदमाश बड़ी ही क्रूरता के साथ अंजाम दे रहे हैं। ना उसका मोबाइल… pic.twitter.com/pUbEtzwyVr
— NBT Hindi News (@NavbharatTimes) May 23, 2023
मिली सुचना के मुताबिक, पीड़ित विजय कुमार कश्मीरी गेट के राम बाजार इलाके का निवासी है और मजदूरी करके अपना घर खर्च चलाता है। वह मूल रूप से बिहार के मोतिहारी का रहने वाला है। वह अपनी घर की गली में बैठकर फोन पर बात कर रहा था, तभी दो लुटेरे उसके पास जाते है। और उसके फोन छीनने लगे।
यह भी पढ़ें: दिल्ली के इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन के पास दो गाड़ियों में टक्कर, 2 की मौत, 2 घायल