
हाल ही में दिल्ली के भजनपुरा इलाके से एक वीडियो काफी वायरल हो रही है जहां आधी रात को बदमाशों द्वारा घर के बाहर खड़ी कार को पहले जोरदार टक्कर मार दी। उसके बाद तेज आवाज सुनकर IT इंजीनियर युवक बाहर निकला तो वह सीधा बदमाशों से भिड़ गया और बदमाश उसे सीधा गोली मारने का प्रयास करने लगे, लेकिन इस दौरान उस समय इंजीनयर की मां वहां पर पहुंच गई।
बता दें कि उसके बाद युवक कि मां बदमाशों से सीधा भिड़ गई और फिर बदमाशों द्वारा IT इंजीनियर को गोली मारने की खूब कोशिश की, लेकिन उसकी मां दरवाजे पर ही बदमाशों से भिड़ती रही। ऐसे में मजबूर होकर बदमाश बिना गोली चलाए ही वहां से सीधा फरार हो गए। वही अब ये पूरी वारदात पास लगे CCTV कैमरे में कैद हुई। जिसके बाद पुलिस द्वारा इंजीनियर अभिषेक कश्यप (28) की शिकायत पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गयी है।
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा की वारदात, आईटी इंजीनियर युवक ने विरोध किया तो बदमाश तमंचा लेकर गोली मारने का करने लगे प्रयास, मां ने ले लिया बदमाशों से लोहा pic.twitter.com/m6E8T5xi6o
— vikas kumar (@livevikaskumar) September 18, 2023
ऐसे में अब पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है और पुलिस अधिकारियों का इस बारे में कहना है कि CCTV फुटेज से पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले हैं और उसके आधार पर ही पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है। साथ ही दोनों बदमाश नारंगी रंग की स्पोर्ट्स बाइक पर सवार होकर आए थे और अभिषेक ने बदमाशों की बाइक की चाबी निकालने की कोशिश भी की थी।
रिपोर्ट्स के चलते अभिषेक परिवार के साथ गली नंबर-16, विजय पार्क, मौजपुर में ही रहता है और वह पेशे से एक IT इंजीनियर है। ऐसे में 16 सितंबर की रात को वह घर पर सो रहा था और इसी दौरान उसने तेज धमाके की तरह आवाज सुनी और वह घर के बाहर निकला तो उसने देखा कि दो बाइक सवार युवकों द्वारा उसकी दरवाजे पर खड़ी कार को एक जोरदार टक्कर मारी हुई थी।
जसिके बाद अभिषेक युवकों से सीधा भिड़ गया और उसने बदमाशों की बाइक की चाबी निकालने का प्रयास किया। लेकिन खुद को घिरता देखकर अचानक एक बदमाश द्वारा पिस्टल निकालकर उसे गोली मारने का प्रयास किया गया लेकिन अभिषेक अपने घर में सीधा घुस गया। इसी बीच उसकी मां दरवाजे पर आ गई और बदमाशों ने घर के दरवाजे से अभिषेक को गोली मारने का भी प्रयास किया।
हालाँकि, बार-बार मां द्वारा बदमाशों के प्रयास को पूरी तरीके से विफल कर दिया। जिसके बाद थककर बदमाशों को वहां से फरार होना पड़ा और बाद में मामले की सूचना पुलिस को सीधा दी गई। जिसके बाद पुलिस द्वारा छानबीन के बाद मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है और आरोपियों में तलाश में जगह-जगह छापेमारी की जा रही है।
ये भी पढ़े: अब दिल्ली में मिलेगा सबको को खुद का आशियाना, DDA ने जारी की 5000 फ्लैट की स्कीम