
देश कि राजधानी दिल्ली में बहुत सी अपराध कि घटनाये बढ़ रही है जिसमे हाल ही में एक और घटना उत्तर-पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुरी स्थित भागीरथी विहार से सामने आयी है जहां सोमवार तड़के रिटायर्ड उप प्रधानचार्य और उनकी पत्नी की लूटपाट के बाद उन दोनों कि गला रेतकर हत्या कर दी गई थी।
बता दें कि मृतकों की पहचान राधेश्याम वर्मा (72) और वीना देवी (68) के रूप में कि गयी है और दोनों के शव ग्राउंड फ्लोर पर बेडरुम में खून से लथपथ पड़े मिले थे। रिपोर्ट्स के चलते तड़के पहली मंजिल से बहू मोनिका सास-ससुर के पास पहुंची तो इस घटना का पता चला और बहू के चीखने पर ही बेटा रवि रतन भागता हुआ नीचे आया।
ऐसे में बाद में मामले की सूचना पुलिस को दें दी गई और खबर मिलते ही जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी वहा मौके पर पहुंच गए और पुलिस ने पूरी जांच के बाद इस मामले में उनकी बहू मोनिका से पहले देर रात पूछताछ कि और उसके बाद सच्चाई बाहर आने के बाद तभी गिरफ्तार भी कर लिया।
साथ ही पूरी जांच के बाद ये सामने आया है कि उसने अपने प्रेमी के साथ वारदात को अंजाम दिया है जिसमे आरोपी प्रेमी अभी फरार चल रहा है। साथ ही बहु ने अपने पति को भी सोने के लिए नशीला पदार्थ दे दिया था जिसकी पुष्टि करते हुए उपायुक्त डॉ. जाय टिर्की द्वारा बताया गया कि सास-ससुर ने बहू को उसके प्रेमी के साथ देख लिया था और ये भेद खुलने न खुले इसके डर से उसने प्रेमी के साथ मिलकर दंपती की हत्या करवा दी।
रिपोर्ट्स में बताया गया कि रविवार की रात को ही मोनिका ने अपने घर के पिछले दरवाजे को खोल दिया था और शुरुआती जांच के बाद सामने आया है कि घर में रखे करीब 4.50 लाख नकद, लाखों के जेवरात के अलावा कुछ और भी कीमती सामान गायब ही चुका है। वही वारदात के बाद घर की अच्छी तरह तलाशी ली गई है।
ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण