
बच्चों का होमवर्क ना करना एक सामान्य बात है और कई बार माँ बाप इसके लिए अपने बच्चे को डाँटते और मारते भी है लेकिन दिल्ली के खजुरी खास में एक माँ ने मासूम को होमवर्क ना करने की ऐसी सजा दी जिसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे।
बता दें कि एक माँ ने अपनी बच्ची के हाथ-पैर बांधकर छत पर कड़कती हुई धुप में लिटा दिया और बच्ची दर्द से चिलाती रही इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है इस वीडियो में बच्ची छत पर लेटी हुई दिखाई दे रही है आपको बता दें कि पड़ोस में रहने वाली किसी महिला ने अपनी छत से यह वीडियो बनाया।
#Delhi में होमवर्क नहीं करने पर एक मां ने मासूम बच्ची को खौफनाक सजा दी। मां ने बच्ची के हाथ-पैर बांधकर छत पर लिटा दिया, जो तपती दोपहरी में तवे की तरह गर्म था। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। @NCPCR_ pic.twitter.com/MXyZzsdccW
— Hindustan (@Live_Hindustan) June 8, 2022
पुलिस को बताया गया था की यह वीडियो करावल नगर की है लेकिन काफी छानबीन करने के बाद वहां ऐसी कोई जगह नहीं मिली। फिर बाद में पता चला की यह वीडियो खजुरी खास इलाके की है फ़िलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है।
बच्ची की माँ का कहना है कि स्कूल का होमवर्क ना करने की वजह से उसको कुछ देर के लिए छत पर बंद दिया था और उसके 5-7 मिनट बाद उसे उतार लिया गया था।
ये भी पढ़े: पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ हुई टिप्पणी पर अलकायदा के निशाने पर भारत के ये शहर